नोंकझोंक के बीच अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। काशीपुर मार्ग पर आज प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एनएच विभाग के अधिकारियों ने मार्ग चैड़ीकरण के कार्य में बाधक बनकर सामने आ रहे दर्जनों अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान व्यापारियों की अधिकारियों से कई बार तीखी नोंकझोंक भी हुई लेकिन अधिकारियों ने उनकी हर बात को अनसुना कर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रखा। आज दोपहर उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, सीओ अमित कुमार की देखरेख में एनएच विभाग के अधिकारी निशांत त्रिपाठी ने विभागीय कर्मचारियों के साथ काशीपुर मार्ग पर ब्लाक कार्यालय मोड़ से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान शुरू होते ही प्रभावित व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि यह अभियान इंदिरा चैक से प्रारम्भ किया जाये जहां पक्के अतिक्रमण किये गये हैं। एक साजिश के तहत गरीब परिवारों को उजाड़ा जा रहा है। उनकी बातों को अनसुना करते हुए अधिकारियों ने कहा कि पूर्व में सभी व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिये जा चुके हैं। इतना ही नहीं चार दिन पूर्व सभी व्यापारियों को पुनः अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी गयी लेकिन व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। एनएच विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी मशीन से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर स्थापित किये गये खोखों को ध्वस्त करने का काम शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक एक दर्जन से अधिक खोखे ध्वस्त किये जा चुके थे। अभियान के दौरान काशीपुर मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए अभियान दल के साथ भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के महिला पुरूष कर्मचारी भी मौजूद थे। अभियान के बीच में श्रमिक नेता कमल श्रीवास्तव व सपा नेता तजिंदर सिंह विर्क ने अधिकारियों से आग्रह किया कि व्यापारियों को उजाड़े जाने से पूर्व इन्हें अन्यत्र उपयुक्त स्थान पर बसाये जाने की व्यवस्था की जाये ताकि यहां से उजड़ने के बाद वह अपना रोजगार जारी रखें और उनके परिवार का गुजर बसर भी हो सके। इसदौरान एसएसआई अरविंद चैधरी, पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, प्रभारी तहसीलदार विशाल मिश्र समेत तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
व्यापारियों का धरना रहा जारी
रूद्रपुर। काशीपुर मार्ग पर पिछले कई दशकों से रोजगार कर रहे व्यापारियों ने एनएच विभाग द्वारा मार्ग चैड़ीकरण के नाम पर उजाड़े जाने का विरोध करते हुए अपना धरना प्रदर्शन आज भी जारी रखा। उनका कहना था कि वर्ष 1990 में तत्कालीन पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें रसीद के माध्यम से काशीपुर मार्ग पर रोजगार के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था और अब प्रशासन द्वारा उन्हें यहां से उजाड़ा जा रहा है। उन्होंन कहा कि रोजगार के लिए उन्हें पहले भूमि उपलब्ध करायी जाये ताकि यहां से उजड़ने के पश्चात वह उपयुक्त स्थान पर रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर सकें। व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी भी की। धरना प्रदर्शन करने वालों में इंद्रजीत चावला, मुख्तर अली खां, मो. नबी, जमील अहमद, नरेश, वसीम खां, भूरा, सोमनाथ, संजीव गुम्बर, हेमराज, वाहिद हसन, जुल्फिकार, दिनेश गुप्ता, चन्द्रपाल, मनोज पाल, आदिल, रविन्द्र पाल, दिनेश, बलदेव सिंह, राजू छाबड़ा, नईम, मो. रशीद, मंजीत सिंह समेत दर्जनों व्यापारी शामिल थे।