वृद्धा और उसके परिजनों को किया लहूलुहान

0

रुद्रपुर। गतरात्रि ग्राम फुलसुंगा में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में पड़ोसियों ने वृद्धा व उसके परिजनों पर लाठी डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। ग्राम फुलसुंगा निवासी बीना पत्नी सुरेंद्र साहनी ने बताया कि उसके घर का गंदा पानी पड़ोसी के घर के आगे से निकलता है जिसको लेकर पड़ोसी आयेदिन उससे विवाद करता रहता है। उसने बताया कि रात्रि जब घर का गंदा पानी बहता हुआ पड़ोसी के घर के आगे से नाली में निकला तो पड़ोसी आग बबूला हो गया और उसने अपने परिजनों के साथ लाठी डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर घर में प्रवेश कर लिया और उस पर, उसकी पुत्री शान्ति व एक अन्य विवाहित पुत्री किरन पत्नी जगदीश पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। बीना ने बताया कि सभी घायलाें ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर उपचार कराया। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार होने के कारण गंभीर चोट लग गयी और डाक्टरों द्वारा कई टांके लगाये गये। बीना ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं मारपीट की अन्य घटनाओ में जगतपुरा निवासी रजत पुत्र दीनदयाल, शान्तिपुरी नं- 2 निवासी प्रकाश जोशी पुत्र कृष्णानंद भी घायल हुए जबकि अन्य घटनाओं में खेड़ा निवासी शफायत अली पुत्र हिमाकत, जाफरपुर निवासी शिवा सिंह पुत्र राजा सिंह, जगतपुरा निवासी बेबी पुत्र जमील खां भी घायल हुए। सभी घायलों का जिला चिकित्सालयमें प्राथमिक उपचार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.