पुलिस उपाधीक्षक बिंजौला ने किया थाने का निरीक्षण
गदरपुर।पुलिस उपाधीक्षक एमसी बिंजौला ने थाने का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को अपराधों पर नियन्त्रण करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये। थाने का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक एमसी बिंजौला को सर्वप्रथम सशस्त्र पुलिसकर्मियों ने गॉड ऑफ आर्नर दिया। श्री बिंजौला ने थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रगार, कम्प्यूटर कक्ष, बंदीग्रह, कर्मचारी बैरक, शौचालय, मैस एवं आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया और लम्बित मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिये। श्री बिंजौला ने पुलिस कर्मियों को बीट क्षेत्र में गश्त को प्रभावी बनाते हुए संदिग्ध लोगों के बारे में पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश देते हुए थाना परिसर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने रखने पर जोर दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, गूलरभोज चैकी प्रभारी टीएस मनोहर चंद, सकैनिया से जयप्रकाश चंद, महतोष से ललित बिष्ट, उपनिरीक्षक गणेश दत्त भटट, महिला उपनिरीक्षक संतोषी नेगी के अलावा हेड मुहर्रिर जीआर आर्य, ज्ञानप्रकाश टम्टा, सुरेन्द्र सिंह रावत, मुन्ना नेगी, जीवन चंद, रंजीत सिंह बिष्ट, विक्रम रावत, हरीश प्रसाद, प्रदीप रौतेला, पारस पाल, दीपक कुमार, आशा कौशल, रेखा सम्बल, ममता राणा एवं कल्पना भारती आदि तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।