साइबर ठगी के जरिए उड़ायी हजारों की धनराशि

0

काशीपुर। साइबर ठगी की एक और घटना में शातिर ने बगैर एटीएम कार्ड खाते से हजारों की नकदी उड़ा दी। इस बार मार्केटिंग से जुड़े एक युवक को निशाना बनाया गया।  कोतवाली आए बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद हरिद्वार निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वह हरी गंगा पाॅलीमर्स नामक फैक्ट्री में मार्केटिंग का काम किया करता है। हरिद्वार के गोविंदपुरी चंद्राचार्य चैक स्थित विजया बैंक में उसका खाता है।  शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीते 20 दिसंबर को काशीपुर के एक एटीएम से लगभग 25 हजार रुपए निकाल लिए गए।  इसी के अगले दिन हल्द्वानी पहुंचकर भुत्तफभोगी के खाते से 8000 और निकाल लिए।  यानी 4 बार में 33523,60 हजार रुपयों की रकम उड़ा दी गई।  मामले की शिकायत लेकर कोतवाली आई भुत्तफभोगी ने जब प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह से इस बारे में मुलाकात की तो उन्होंने उसे हरिद्वार में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी।  भुत्तफभोगी कोतवाल के कहने पर थाने से बैरंग वापस लौट गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.