खुरपिया फाॅर्म की जमीन पर शीघ्र बनेगा केंद्रीय विद्यालय
किच्छा(उद संवाददाता)। किच्छा की खुर्पिया फाॅर्म की जमीन पर शीघ्र बनेगा। यह बात केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर लौटने के बाद लौटे विधायक राजेश शुक्ला ने कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय बनाने हेतु 5 एकड़ भूमि की उपलब्धता का मानक भी पूरा हो रहा है जिस पर श्री निशंक ने किच्छा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु कार्रवाई का भरोसा दिलाया। विधायक शुक्ला ने कहा कि उनका फोकस किच्छा का चहुमुखी विकास है, इसके लिए शिक्षा की बेहतर व्यवस्था पहला कदम है। इसीलिए उन्होंने माॅडल डिग्री काॅलेज, आईटीआई काॅलेज, पाॅलिटेक्निक काॅलेज आदि की स्थापना शीघ्र किच्छा में कराने हेतु भूमि उपलब्ध कराकर कार्यवाही शुरू कराई। अब केंद्रीय विद्यालय इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की दिशा में भी कई काम हुए हैं तथा शीघ्र ही स्वास्थ्य सेवाओं में कुछ अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी किच्छा के लिए होंगे।