चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे पुलिसकर्मी
काशीपुर। केंद्र सरकार द्वारा सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल (कैब) पास किए जाने के बाद समूचे देश के साथ-साथ यहां भी भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने समूचे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंगा नियंत्रण की एक गाड़ी के अलावा चार एस ओ/एस एच ओ 10 दरोगा 30 एचसीपी 30 कांस्टेबल 10 महिला कांस्टेबल के अलावा कयू आर टी की दो टीमें फायर यूनिट 5 प्लानटड्ढून पीएसी के जवान तैनात किए गए। इसके अलावा सादी वर्दी में स्पेशल इंटेलिजेंस तथा लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के जवान भी महत्वपूर्ण स्थानों पर मुस्तैद नजर आए। सड़कों पर फोर्स की टुकड़िया लगातार गश्त करती रही।