दुकान में चोरों का धावा,लाखों के मोबाइल उड़ाये
लालपुर,(उद संवाददाता)। लालपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक थम नहीं रहा है। एक के बाद एक चोरी की वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं। शराब की दुकान में हुई चोरी का पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि अज्ञात चोरों ने बीती रात एक मोबाइल शाप के ताले तोड़ लाखों की कीमत के मोबाइल उड़ा लिये। चोरी की पूरी वारदात सीसी कैमरे में कैद हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसी टीवी की फुटेज खंगाली जिसमें पाया गया कि चार बदमाश दुकान में आये थे जिनमें से प्रातः 4.40बजे से 4.55बजे तक दुकान में भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मनीष गुम्बर पुत्र रामलाल गुम्बर की रामेश्वरपुर रोड पर निहारिका कम्युनिकेशन नाम से दुकान है। दुकान स्वामी रोजाना की तरह रात को दुकान बंद कर घर चला गया। रात्रि में बदमाशों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 70 स्मार्ट फोन उड़ा लिये।इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी कर लिया। सुबह चोरी का पतता चलने पर दुकान स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लाखों की चोरी की सूचना से पुलिस मे भी हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी जुटायी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। दुकान स्वामी के मुताबिक चोरों ने दुकान से करीब 15 लाख का माल पार किया है। लालपुर क्षेत्र में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले चोरों ने रामेश्वरपुर रोड पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर भी वारदात को अंजाम दिया था और एक अन्य दुकान आकाश मोबाइल सेंटर पर भी चोरों ने ताले तोड़े थे। चोरी की बढ़ रही वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है। उधर एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने घटना के खुलासे के लिए लालपुर चैकी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। सूत्रों के मुताबिक चोरी किये गये मोबाइलों की बरामदगी और चारों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम को दिल्ली भेजा जा रहा है।