पार्षदों ने फूंका मेयर का पुतला
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नगर निगम के अनेक पार्षदों ने आज दोपहर डीडी चैक पर मेयर रामपाल सिंह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर उनके पुतले को आग के हवाले किया। नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद व कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि विगत दिवसस कोरम पूरा न होने के बावजूद मेयर ने जैव विविधता प्रबंध समिति का गठन किया जो असंवैधानिक है जिसे तुरन्त निरस्त किया जाये। सुरेश गौरी ने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी महानगर में विकास कार्य ठप पड़े हैं और बोर्ड की महज दो बैठकें ही करायी जा सकी हैं। सचिन मुंजाल व मोहन ने कहा कि मेयर पार्षदों की अनदेखी करते हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। शहर की सफाई व्यवस्था चैपट है। यदि मेयर ने सभी पार्षदों को विश्वास में लेकर कार्य नहीं किये तो आंदोलन तेज किया जायेगा और इस संदर्भ में कुमायूं कमिश्नर से भी वार्ता की जायेगी। पुतला पूफंकने वालोें में राजेशे कुमार, परवेज कुरेशी, मोहन भारद्वाज, सुशील मंडल आदि मौजूद थे।