सवितार आटो कम्पनी में हुई लूट का खुलासा,दो गिरफ्तार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कुछ दिन पूर्व शिमला पिस्तौर की एक पैफक्ट्री में हुई लूट कापुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों कोा गिरफ्तार कर लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी पुलिस तलाशकर रही है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया लाखों रूपए का माल, एक बाइक व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम की सफलता पर एसएसपी और एएसपी समेत कम्पनी की ओर से भी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। मामले का खुलासा आज एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने किया।  15 दिसम्बर को शिमला पिस्तौर स्थित सवितार आटो कम्पोनेंट्स प्रा.लि. में रात्रि लुटेरों ने फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर गाोदाम के शटर के ताले तोड़ आटो पार्ट्स के करीब 60 नग जिनमें 20147 आटो पार्ट्स थे इसके अलावा कम्प्यूटर व मोटरसाइकिल भीा लूटकर फरार हो गये थे। इसके खुलासे के लिए एसएसपी  वरिंदरजीत सिंह ने टीम गठित की थी। जिस पर एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार और सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसी टीवी कैमरों का निरीक्षण किया और मुखबिरों की सूचना के आधार पर चैबारी थाना कैंट जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रवि सिंह पुत्र स्व. सुखवीर सिंह और ओमवीर सिंह पुत्र स्व. सुखवीर सिंह को कोर्ट परिसर बरेली के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियोंा की निशानदेई पर पुलिस ने लूटा गया आटो पार्ट्स, 60 नग जिनकी कीमत करीब 14 लाख रूपए है इसके अलावा लूटी गई बाइक संख्या यूपी-25एस/4397 और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन यूपी-25बीटी/7317 बरामद कर लिया। अभियुक्तों ने बताया कि घटना में शेरगढ़ बरेली निवासी राशिद उर्फ पुच्चू और नईम भी शामिल थे। जो अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। घटना के ख् ाुलासे पर एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार और एसपी क्राइम ने डेढ़ हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की। वहीं कम्पनी की ओर से भी कम्पनी के मालिक अभिषेक कुमार ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि और राशिद पर 8 से े10 मुकदमे दर्ज हैं। पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश भट्ट, एसओजी प्रभारी कमाल हसन, एसएसआई भुवन चंद जोशी, एसआई विपिन जोशी, सुधााकर जोशी, नवीन बुधानी, सतेंद्र चुटेला, कां. चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, दिनेश कुमार, कुलदीप, नासिर, महेंद्र, संतोष, राजेंद्र शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.