सीएए और एनआरसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। तंजीम अहले उलामा-ए-सुन्नत अवामे के नेतृत्व में सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज हजारों लोग छतरी चैराहे पर एकत्र हुए। प्रशासन की ओर से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी इसके बाद भी लोगों ने यहां जोरदार जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया। इस दौरान लोगों ने डीएम सविन बंसल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन से निपटने के लिए यहां पीएसी और आईआरबी को बुलाया गया है। बनभूलपुरा क्षेत्र में भारी संख्या में फोर्स तैनात है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के अनुसार जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुजाहिद चैक से जुलूस निकाला लेकिन पुलिस ने वेरीकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को छतरी चैराहे से आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारियों ने डीएम को छतरी चैराहे पर ही ज्ञापन सौंपा। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन को लेकर कई चरणों में बनभूलपुरा के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति से सभा करने की अपील की। पुलिस ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए व्यापक तेयारी का दावा किया। रात से ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सुबह 11 बजे से विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। इस दौरान जुलूस निकाल कर डीएम को पार्षद शकील सलमानी ने ज्ञापन सौपा। यहां दस कंपनी पीएसी और आईआरबी की कंपनी तैनात रही। अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर की फोर्स भी बुलाई गयी है। कांग्रेसी नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी, जावेद, मंडी के पूर्व सभापति सुमित हृदयेश भी एनआरसी और सीएए के विरोध में हाथों में झंडे लिए पहुंचे थे। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ दिनेश ढौंडियाल ने कहा कि स्थिति पूर्णतया नियंत्रण में है। प्रदर्शन के चलते बाजार की दुकानें पूर्णतः बंद रही। जामा मस्जिद के मौलाना ने डीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही शांति की अपील की। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हिंदू ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों की बराबरी भागीदारी रही है। इसलिए सभी लोग अमन चैन बनाए रखें। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने प्रशासन को गुलाब के फूल भेंट किए। सिखों ने पानी की व्यवस्था को पूर्णतः संभाल रखा था। जुलूस शांतिपूर्वक 17 नंबर से एकत्र होकर छतरी चैराहे पर पहुंचा। सभी लोगों ने लोगों से हुड़दंग नहीं करने की अपील की। जुलूस प्रदर्शन के बाद यहां राष्ट्रगान गाया गया। चेतावनी दी कि यदि कानून नहीं हटाया गया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि केंद्र सरकार तुरंत इस कानून को वापस ले। इस दौरान एलआईयू इंस्पेक्टर दीप भट्ट, यातायात निरीक्षक महेश चंद्रा, सीपीयू प्रभारी हरकेश कुमार, बनभूलपुरा चैकी प्रभारी सुशील कुमार, मंगल पड़ाव चैकी प्रभारी बलवंत कम्बोज, कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त फोर्स उपलब्ध है। शहरी की फिजा को कोई नहीं बिगाड़ सकता। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। प्रदर्शन की ड्रोन के माध्यम से वीडियोग्राफी कराई गई।