उत्तराखण्ड यूपी बार्डर पर दहशत का वीडियो
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड के बार्डर पर चार युवकों का असलहों के साथ फायरिंग करने का वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खुलेआम असलहों से फायरिंग कर दहशत मचाते नजर आ रहें है। बताया ये भी जा रहा है कि वीडियों किसी को डराने के मकसद से बनाया गया था,वीडियों में शामिल एक युवक के खिलाफ किच्छा थाने में मुकदमा भी दर्ज है। फिलहाल इस वीडियों ने उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश पुलिस की नींद उड़ा दी है। वायरल वीडियो उत्तराखण्ड की सीमा से लगे ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा बहेड़ी बार्डर पर थाना बहेड़ी के अन्तर्गत नौडाड़ी गांव का है। वायरल वीडियो में गांव में चार युवक फिल्मी अंदाज में चार पहिया गाड़ी में असलहों से लैस तंमचे बंदूक हाथ में लिए दिखाई दे रहें है, इनमें एक युवक इनका वीडियो बना रहा है फिर बारी से चारों युवक दबंगई के साथ वाहन से बाहर निकलते हैं और रात के अंधेरे में एक-एक कर फायरिंग करते हैं, चारों युवकों के चेहरे वीडियों में दिखाई दे रहें है, दो युवकों ने बकायदा बंदूक की गोलियों की बैल्ट कंधे से बंधी हुई है, जिससे साफ दिख रहा है कि ये वीडियो दहशत फैलाने के मकसद से बनाया गया है। बताया जा रहा है कि युवकों ने वीडियो शूट कर गांव के ही एक युवक को डराने के लिए भेजा जहां से ये वायरल हो गया । ये वीडियो 11 दिसम्बर को बनाया गया है जो अब वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक ये वीडियोे जिसे डराने के लिए भेजा गया था, उनके परिवार में खासा दहशत का माहौल है, दंबगों की धमकी की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस से की लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती जिस कारण दबंग युवक अभी खुलेआम घूम रहें हैं और उनकी दहशतगर्दी का वीडियों शोशल मीडिया पर दहशत फैला रहा है। इन चारों युवकों में एक युवक के खिलाफ किच्छा में मुकदमे दर्ज है। लेकिन अब इनका वीडियो वायरल होने से उत्तराखण्ड समेत यूपी की पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। उधमसिंहनगर पुलिस भी वीडियो की जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।
यूपी व उत्तराखण्ड पुलिस को खुली चुनौती
रूद्रपुर। उत्तराखण्ड की सीमा से सटे गांव में बना बीडियों दहशत तो फैला ही रहा है साथ पुलिस को चुनौती भी दे रहा है, रात के अंधरे में बीच सड़क पर दहशत गर्दी का वीडियों पुलिस की सक्रियता की पोल खोल रहा है, यूपी हो या उत्तराखण्ड पुलिस युवकों के चेहरा दिखने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी में इतना समय लगाती है तो पुलिस की कार्यप्रणाली व सक्रियता पर भी सवाल उठना लाजमी है। दहशत का यह वीडियो राजधानी में भी आला अधिकारियों तक पहुंच चुका है। जिन चार युवकों ने बंदुक, तंमचों के साथ फायरिंग कर दहशत का माहौल जिसके लिए तैयार किया, उनकी भी दबंगई गांव में खासी है, बताया जाता है कि इन युवकों का कुछ दिन पूर्व गांव के अन्य दबंगो से झगड़ा हो गया है, जिन्हें डराने के लिये वीडियों जोश में उन्हें भेज दिया गया, जो अब बायरल हो गया।