सिख पंजाबी महासम्मेलन कल,तैयारियां पूर्ण
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सिख पंजाबी महासभा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कल 17 दिसम्बर को स्थानीय गांधीपार्क में सिख पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए आयोजन स्थल पर जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। विगत दिवस वर्षा के कारण गांधीपार्क में जगह जगह पानी एकत्र हो जाने से आयोजकों ंद्वाारा गांधीपार्क स्थल को जेसीबी मशीन से समतल किया जा रहा है साथ ही जमा हुए पानी को भी सुखाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। तजिंदर सिंह विर्क ने बताया कि तैयारियों को लेकर समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखायी दे रहा है और सभी अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर रहे हैं। तजिंदर विर्क के साथ गांधीपार्क में जसवीर सिंह, राम सिंह बेदी, साहब सिंह, वीरेंद्र सिंह सामंती, हरजिंदर सिंह चावला, बलवीर सिंह, निर्मल सिंह हंसपाल, संतोख सिंह, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, करमजीत सिंह, मलूक सिंह व गुरजोत सिंह सहित कई कार्यकर्ता जुटे हैं और व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं। श्री विर्क ने बताया कि कल प्रातः 10बजे गांधीपार्क में महासम्मेलन आयोजित होगा जिसमें उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से हजारों लोग प्रतिभाग करने पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि महा सम्मेलन का उद्देश्य न सिर्फ पंजाबी समाज को एकजुट करना है बल्कि पंजाबी समाज की संस्कृति को भी सुरक्षित रखना है। उन्होंने बताया कि राजनैतिक क्षेत्र में पंजाबी समाज की हो रही उपेक्षा पर सम्मेलन में गहन मंथन किया जायेगा। उन्होंने पंजाबी समाज के सभी लोगों से आयोजित महा सम्मेलन में शामिल होने की अपील की।