विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन

0

रुद्रपुर (उद संवाददाता)।सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में मनाया जाने वाला विजय दिवस जनपदभर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुए जहां पर 1971 के युद्ध में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूबेदार रामदत्त, उमेद सिंह, आन सिंह, टीकाराम, दीवानीनाथ व हीराचन्द के चित्रों पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला, वरिष्ट पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,उत्तम सिंह चैहान,एसपी प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शैलजा भट्टð, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर0सी0 आर्या,  जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रंजीत सेठ(अ0प्रा.0) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पूर्व सैनिकों  व सैनिक संगठन के पद अधिकारियो द्वारा पुष्प चक्र अर्पित किये गये। इसके बाद पी.ए.सी. ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा देश के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ’’विजय’’ शब्द यह अहसास दिलाने वाला शब्द है कि हमें देश के लिए कुछ करना चाहिये। उन्होने कहा बच्चों में देश प्रेम का जज्वा होना चाहिये ताकि वे देश की रक्षा कर सकें। उन्होने कहा बच्चो में अनुशासन होना बहुत जरूरी है ताकि वे देश की रक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि देश के जो जवान सीमा पर शहीद हुए हैं और जो देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं हमें उनके परीजनों को यह अहसास दिलाना है कि हम सभी उनके साथ हैं। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमें उन शहीदों को नमन करना चाहिए जिन शहीदों के बलिदान से हमें आज खुली हवा में सांस लेने को मिल रहा है।इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै0 रंजीत सेठ (अ0प्रा0) ने कहा कि विजय दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन देश की सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्म समर्पण के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि हमें उन कार्यों को पूरा करना है जिनके लिए देश के वीर जवानों ने कुबार्नी दी है। उन्होंने कहा कि आज जो भी समस्याएं हमारे सामने खडी हैं हमें उनसे लडना है उन पर विजय हासिल करनी है।  इससे पूर्व मा0 विधायक राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, पूर्व सांसद के.सी. बाबा, एस.एस.पी. बरिन्दरजीत सिंह मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित एडीएम उत्तम सिंह चैहान जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने 1971 के भारत-युद्ध के प्रत्यक्षदर्शी सिपाही गोकुलानन्द पाठक को  शाॅल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खडक सिंह कार्की द्वारा भी विजय दिवस की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। वहीं गुरानानक बालिका इण्टर कालेज, स्नातन धर्म इण्टर कालेज, जनता इण्टर कालेज, के स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश-भत्तिफ से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर द्वारा किया गया।    इस अवसर पर सीएमओ शैलजा भट्टð,एसडीएम युत्तफा मिश्र, सैनिक कल्याण के दर्शन सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी रवि मेहता, एस.एल.ओ. नरेश दुर्गापाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी,भूतपूर्व सैनिक, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.