मकान सील करने के खिलाफ डीएम को ज्ञापन
रुद्रपुर। सीलिंग युक्त तथा रजिस्ट्रीयुक्त प्लाटों में निर्मित किये जा रहे मकानों में प्रशासन की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रीत विहार, फाजलपुर के दर्जनों लोगों ने विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में डीएम नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। उन्होने कहा कि वार्ड 25 प्रीत विहार फाजलपुर महरौला में 143 तथा सीलिंग युक्त भूमि में प्लाट खरीदकर रजिस्ट्री कराकर मकान व दुकान बनाये जा रहे है। विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शेा स्वीकृत विधिवत रूप से जानकारी न होने के कारण निर्मित किये मकानों को सील किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहल्ले में सेवानिवृत अधिकारी, कर्मचारी व अन्य लोगों ने मकान व भवन निर्माण किया है लेकिन प्रशासन की कार्रवाई से वह आर्थिक व मानसिक कठिनाईयों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार कर न्याय किया जाये। ज्ञापन देने वालों में जीसी परगाईं, बलवान सिंह, सतपाल शर्मा, माधवी परगाईं, राजीव गुप्ता, विक्रांत सक्सेना, विनोद परगाईं, प्रदीप त्यागी, केपी गंगवार, लीला परगाईं, दामोदर दानी, हरीश परगाईं, गांधी शर्मा, कुलदीप सिंह, चंद्रपाल, अरूण, सोनू, पीयूष, नरेंद्र, राजकुमार, सौरभ, दीपक, विकास, वरूण, लालचंद, संतोष, नंदकिशेर, सूरजभान,करमवीर, अखिल, विष्णु स्वरूप, जसपाल, बलविंदर सिंह, सचिन, हिमांशु, विश्वनाथ,रश्मि, उपेंद्र, शैलेश, कृष्णा, राधेश्याम, कुलविंदर कौर, दिशा, किरन, मेघा, वीरमती, सुनीता, परमेश्वरी, स्नेहलता, अन्नू, जितेंद्र, रामनाथ, जसवीर,विनोद, धरमपाल, नंदन आदि लोग शामिल थे।