दो लाख व कार न देने पर विवाहिता का उत्पीड़न
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। और दहेज के रूप में दो लाख रूपए नकद व एक कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। घटना की रपट दर्ज करा दी गयी है। दर्ज रपट में विवाहिता ने बताया कि उसका विवाह नवम्बर 2013 में प्रतापविहार विजयनगर गाजियाबाद निवासी राजदीप मोहन पुत्र चन्द्रमोहन गोयल के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ। परिजनों ने भरपूर दान दहेज के साथ लाखों की नकदी भी दी। विवाह जैन मंदिर में आयोजित किया गया। उसने बताया कि विवाह के पश्चात से ही परिजन कम दहेज को लेकर उत्पीड़न करने लगे। गत 15मार्च को अपनी भांजी की शादी में शामिल होने के लिए वह पति के साथ आयी। शादी के पश्चात पति उसे यहां रहने के लिए छोड़ गये लेकिन वापस लेने नहीं आये। जब उसने पति से वापस लेने के लिए कहा तो बताया गया कि जब तक दो लाख रूपए नकद और कार की दहेज मांग पूरी नहीं करोगे तब तक यहां से लेने नहीं आयेंगे। पीड़िता का कहना है कि उसकी सास सुधा गोयल, जेठ संदीप व ननद गुड़िया आयेदिन और दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करते हैं और मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।