विवाह समारोह में दो युवकों को मारी गोली
एक युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नानकमत्ता (उद संवाददाता)। विवाह समारोह में एक युवक ने दो युवकों को गोली मार दी जिसमें दोनों घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस को दी गयी तहरीर में बिही ठेरा निवासी भानी चंद पुत्र स्व. दर्शन चंद ने बताया कि गांव में एक युवक की शादी थी जिसको लेकर कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी लोहिया हेड रोड अमाऊ निवासी मदन भंडारी पुत्र स्व. हरी सिंह भंडारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग करना शुरू कर दी। जिस पर उसके नाती ने इसका विरोध जताया तो वह गाली गलौच पर उतारू हो गया। जब उसने यह बात अपने मामा सूरज चंद और योगेश भंडारी को बतायी तो मदन उनसे भी झगड़ने लगा और अपनी पिस्टल से सूरज और योगेश को गोली मार दी। एक गोली सूरज के गले में व दूसरी योगेश की आंख के ऊपर लगी। गोली मारने के बाद आरोपी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल खटीमा पहुंचाया गया जहां सूरज की हालत गंभीर देखते हुए उसे राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने आरोपी मदन को झनकट के पास घेराबंदी कर धर दबोच ाऔर उसके कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल, मैगजीन, चार जिंदा कारतूस और घटनास्थल पर पड़े तीन खाली खोखे भी बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति शुरू कर दी है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया।