विदेशी ताकतों का मोहरा बनी भाजपा सरकारः अनुग्रह
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। केंद्र की भाजपा सरकार विदेशी ताकतों का मोहरा बनकर निरंतर जनविरोधी फैसले ले रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली मंे भारत बचाओ रैली का आयोजन कर रही है जिसमें ंप्रदेश से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। यहां पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ के आवास पर पत्रकारों से रूबरू होते कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायणसिंह ने कहा कि जब से देशम ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा ने सत्ता की बागडोर संभाली है समाज का हर वर्ग आयेदिन बन रहे नये कानूनों से त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जीएसटी, नोटबंदी सहित अन्य निर्णयों से देश की जनता आज तक परेशान है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सरकार द्वारा लिये गये फैसलों को जनहित में बताया लेकिन सभी फैसले पूरी तरह से जनविरोधी साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार द्वारा कैब और एनआरसी को लेकर जो नया कानून बनाने के लिए लोकसभा व राज्यसभा में प्रस्ताव पारित कराये गये उससे देश की एकता और सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई वर्षों से कह रहे हैं कि कांग्रेस के 70वर्ष के शासनकाल में देश में कोई कार्य नहीं हुआ लेकिन सच्चाई यह है कि कांग्रेस शासनकाल में ही देश के विकास की नींव पड़ी और आज देश के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। सभी कार्य कांग्रेस के ही प्रारम्भ किये हुए हैं। भाजपा सिर्फ उन कार्यों का श्रेय ले रही है। श्री सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पूर्व में नरेंद्र मोदी को वीजा देने से भी इंकार कर दिया था और इसके पश्चात मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिका ने ही सबसे ज्यादा खुशी जाहिर की और अब अमेरिका अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की बात कहकर उनके आगामी प्रधाानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश का किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। देश में महंगाई व बेरोजगारी दिनोंदिन बढ़ रही है। सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा। प्रधानमंत्री मोदी पूर्व में बनाये गये हर कानून को नये रूप में पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार घुसपैठ रोकने के प्रति वास्तव में गंभीर है तो देश की सभी सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की सामाजिक सुरक्षा को बचाने के लिए 14 दिसम्बर को रैली आयोजित की गयी है। वार्ता के दौरान तिलकराज बेहड़, रंजीत सिंह रावत, प्रकाश जोशी, अनिल शर्मा, हिमांशु गाबा, मीना शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, परिमल राय,सीपी शर्मा, सुरेश गौरी, रमेश कालरा, मोनू निषाद, सुमित राय,नंदलाल, ममता रानी, ममता नारंग, सुभाष बेहड़ सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।