अपहृत दो बच्चे बरामद, तीन महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

एक बच्चे का दो वर्ष पूर्व किया था अपहरण

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दो दिन पूर्व एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। जब पुलिस ने इस मामले की तहकीकात शुरू की तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती चली गयीं। पुलिस ने जहां दो दिन पूर्व अपहृत किये बच्चे को बरामद किया वहीं दो वर्ष पूर्व रूद्रपुर क्षेत्र से अपहृत किये गये बच्चे को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता पायी। इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व गजरौला पीलीभीत व हाल आजादनगर निवासी देवी पत्नी राकेश मौर्य ने बताया कि उसका तीन वर्षीय पुत्र शिवा दुर्गा मंदिर मैदान ट्रांजिट कैंप में खेलते खेलते लापता हो गया है। बच्चे की बरामदगी को लेकर टीम गठित की गयी। जब पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो देखा दो अज्ञात बच्चे दुर्गा मैदान से गुमशुदा शिवा को अपने साथ ले जा रहे हैं। पुलिस ने बच्चों की शिनाख्त कर जब उनसे पूछताछद की तो पता चला कि वह बच्चे अपनी मम्मी के कहने से इस बच्चे को ले जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुमका थाना शाही बरेली व हाल आजादनगर निवासी गीता पत्नी जागनलाल और सह आरोपी ग्राम ढिरिया थाना शाहबाद चैकी ढकिया रामपुर व हाल ट्रांजिट कैंप निवासी संतोष पत्नी जगदीश को हिरासत में लिया। पूछताछ में गीता ने बताया कि पूर्व में भी थाना क्षेत्र से एक बच्चे को अपने लड़के के सहयोग से अपहरण किया गया और उसे मालदेई के माध्यम से लम्बाखेड़ा थाना शाही बरेली निवासी छंगेलाल पुत्र भूपाल सिंह को बेच दिया था। दोनों की निशानदेई पर पुलिस ने आरोपी छंगेलाल और मालदेई को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत बच्चे शिवम को भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार अपहृत शिवा को ले जाने वाले नाबालिग बालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी मां गीता ने एक बच्चे को पार्क से लाने को कहा जिस पर वह दूसरे दोस्त के साथ बच्चे को पार्क से ले आया। दो साल पहले भी श्मशान घाट रोड से एक बालक को अपनी मम्मी के कहने पर लाया था। अभियुक्ता गीता ने बताया कि अपहृत शिवा का 40हजार रूपए में संतोष को बेचने के लिए सौदा किया था। पुलिस ने गीता के कब्जे से 5 हजार रूपए भी बरामद किये। संतोष ने बताया कि उसके ननद व नंदोई के कोई संतान नहीं थी जिस पर उसने गीता से बात की तो गीता ने उसे एक बच्चा देने का आश्वासन दिया। दो वर्ष पूर्व भी श्मशान घाट रोड से एक बालक को चोरी कर मालदेई के माध्यम से उसके रिश्तेदार छंगेलाल को 15हजार रूपए में बेचा था जिसमें मालदेई को 5हजार रूपए और गीता को 10हजार रूपए मिले थे। पुलिस हिरासत में छंगेलाल ने बताया कि उसका कोई लड़का नहीं था और पांच लड़कियां हैं जिसके चलते वर्ष 2017 में तीन वर्षीय शिवम को उसने 15हजार रूपए में खरीदा था। पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई अर्जुन गिरी, विजय सिंह, कौशल भाकुनी, प्रदीप शर्मा, राखी धोनी, कां. नीरज शुक्ला, इमरान अंसारी, प्रदीप कुमार, डाॅली भट्ट, महेंद्र, जानकी बिष्ट शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.