चोरी की 19 बाइकों समेत तीन गिरफ्तार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर दिया। पुलिस ने चोरी की 19 मोटरसाइकिलों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस टीम की सफलता पर तमाम आला अधिकारियों ने उन्हें इनाम देने की घोषणा की है। सीओ अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रीत विहार निवासी इन्द्रपाल सिंह पुत्र सोमनाथ सिंह की बाइक यूए-06/2206 अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी जिसको लेकर एक टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कालोनी नं. 2 गूलरभोज निवासी अश्वनी दुबे उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना दुबे और संजय सिंह उर्फ संजू पुत्र किशन सिंह को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेई पर पुलिस ने सम्पतपुर निवासी ब्रजेश तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी को भी धर दबोचा और उसके मकान से 5 मोटरसाइकिलें बरामद कीं तथा अश्वनी के मकान से 6 और संजय के मकान से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।पुलिस टीम की सफलता पर डीआईजी ने 5 हजार, एसएसपी ने ढाई हजार, एएसपी ने 1500 और एसपी क्राइम ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की है। घटना का खुलासा करने वाली टीम में एसएचओ कैलाश भट्ट, एसएसआई अरविंद चैधरी, एसआई होशियार सिंह, कां. आसिफ हुसैन, गणेश पांडे, चन्द्रशेखर टाकुली, अनिल कुमार, शैलेंद्र सुयाल, प्रमोद रावत, ममता आर्य, प्रकाश भगत, संतोष रावत शामिल थे।