आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर निकाला मौन जुलूस

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम तरीके से जलाकर की गई हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर में हाथों में प्ले कार्ड लेकर मौन जुलूस निकाला। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा0 आरके महाजन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हाथों में प्ले कार्ड लेकर हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक सामूहिक दुष्कर्म और निर्मम तरीके से जलाकर की गई हत्या के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस निकालकर अपना रोष प्रदर्शित किया। मौन जुलूस हजारीलाल पेट्रोल पंप से शुरू होकर सकैनिया मोड तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुआ। कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित करते हुए डा0 आरके महाजन ने कहा हैदराबाद कांड ने दिल्ली के निर्भया कांड पार्ट-2 की यादों को ताजा कर दिया है। उन्होंने सरकार से प्रश्न किया कि क्या भारत की बेटियां घर से बाहर सुरक्षित नहीं रह पायेगीं? समाज के भेडिये आखिर कब तक मासूम बेटियों की इज्जत तार-तार करते रहेंगे? क्या सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दावा खोखला साबित हो रहा है? निर्भया कांड दिल्ली में 7 साल पहले हुआ था, उसके अपराधियों को अब तक सजा नहीं मिली, आखिर क्यों?। डा0 आरके महाजन ने हैदराबाद की महिला पशु चिकित्सक के साथ इस प्रकार की जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर 1 सप्ताह के भीतर फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा उन्हांेने बताया कि इस मामले में राष्ट्रपति को डाक के माध्यम से एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। इस दौरान अमित ढींगडा, निपुण गगनेजा, ओम प्रकाश सैनी, जागन लाल कंबोज, डा0 इंद्रजीत सैनी, निशांत सिंघल, अरुण सिंह, गुरमीत सिंह, विपुल प्रजापति, महेश रावत, कमल चंद्रा एवं आकाश रावत आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.