काशीपुर बाईपास चैड़ीकरण को सीएम से मिले ठुकराल

0

रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर रुद्रपुर विधानसभा अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों हेतु ज्ञापन सौंपा। विधायक ठुकराल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक (गाबा चैक) से प. दीन दयाल चैक तक के काशीपुर बायपास मार्ग के चैड़ी करण कर पुनर्निर्माण किये जाने की मांग की। इसके अलावा ट्रांजिट कैम्प के मुख्य मार्ग के निर्माण कार्य की भी जानकारी दी एवं मार्ग की लंबाई को बड़ाये जाने सहित 4 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग 74 महतोष मोड़ से उत्तर प्रदेश की सीमा नवाबगंज शहीद बलजीत सिंह मार्ग के निर्माण हेतु भी आग्रह किया। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता में बताया कि पूर्व में उनके द्वारा इन मार्गों के निर्माण की सार्वजनिक मंच से घोषणा की गई है एवं कई सामाजिक संगठन इन मार्गों हेतु आन्दोलन रत भी रहे हैं। विधायक ठुकराल ने पूर्व में रुद्रपुर के मुख्य 9 आंतरिक मार्गों की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यत्तफ करते हुए कहा कि रुद्रपुर शहर का तेजी से विस्तार होने एवं बड़ती आबादी के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है नई विकसित कालोनियों में कई मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। विधायक ठुकराल ने शहर में पार्किंग स्थल, सीवर लाइन , अंतर्राज्यीय बस अîóे के निर्माण सहित नजूल जमीन के मालिकाना हक एवं मलिन बस्तियों के विनियमित करण किये जाने सहित गौशाला निर्माण हेतु भी वार्ता की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधायक राजकुमार ठुकराल को आश्वस्त किया कि रुद्रपुर विधानसभा हेतु जो भी आवश्यक है उन विकास कार्यों को पूर्ण किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.