मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। पुरानी पेंशन बहाली, नई शिक्षा नीति में प्रारंभिक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण करने व अन्य मांगों के संबंध में अिखल भारतीय प्राथमिक संघ के आ“वान पर  उत्तराखंडराज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा- गदरपुर ने  दिवसीय धरना प्रदर्शन  दिया। शाखा -गदरपुर के अध्यक्ष अशोक चैहान ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, और हम इसको लेकर रहेंगे,चाहे कितने ही आंदोलन हमें क्यों न करने पड़े। जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ गुलाब सिरोही ने कहा कि शिक्षा समाज का अधिकार है और शिक्षक अपनी 60 वर्ष तक मेहनत कर सभ्य समाज का निर्माण करता है। जब वह रिटायरमेंट लेता है तो उसके पास अपना जीवन निर्वाह करने के लिए पेंशन ना के बराबर है। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। अिखल भारतीय शिक्षक संघ के नेतृत्व में यह जो आंदोलन चल रहा है वह देश के अन्य राज्यों में भी चल रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ इस दोहरे मापदंड की अन्यायपूर्ण नीतियों को कतई सहन नहीं करेगा। इस दौरान कुंदन लाल कौशिक, विजय शंकर,पंकज चैधरी,रामचंद्र शर्मा, रवि सरकार, शंभू दत्त जोशी, कुलदीप चैहान,मदन सिंह, चंद्रशेखर ,श्रद्धा रानी,राजेश विश्वास, देवराज, बलिवेदी,श्याम बहादुर, अरुण, हरगोविंद तिवारी, उषा कुमारी आदि थेे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.