तराई में झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठंडक
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज दोपहर आसमान पर अचानक घने और काले बादल छा गये। ऐसा लगा कि मानो दिन में ही रात हो गई हो और घने बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बरसात शुरू हो गई साथ ही ठंड भी बढ़ गई। दिन में ही अचानक अंधकार के चलते वाहनों चालकों को अपनी गाड़ियों की लाईट जलाकर वाहन चलाने पड़े। दिसंबर माह आने में अब कुछ दिन शेष है और हल्की फल्की ठंड का प्रभाव भी बढ़ गया है। लेकिन आज जिस प्रकार अचानक मौसम बदल गया है और बरसात प्रारभ हुई है। उससे अनुमान लगाा जा रहा है कि अब सर्दी धीरे धीरे बढ़ती चली जायेगी। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक आसमान में घने बादल छा गये जिससे प्रतीत होने लगा कि रात हो गई है। हल्की बूंदाबादी के बाद एकदम से तेज बरसात होने लगी जिससे सड़क से गुजर रहे राहगीर भी बरसात से बचाव का ठिकाना ढूंडने लगे। वहीं काले बादल छाने से वाहन चालकों को भी वाहनों की हैडलाईट का इस्तेेमाल करना पड़ा। दोपहर से शुरू हुई बारिश काफी देर तक हुई और तेज और ठंडी हवायें भी चलने लगी। वहीं नैनीताल में भी माल रोड पर जमकर बर्फबारी हुई है जिसका स्थानीय लोगों व सैलानियों ने जमकर लुत्फ उठाया। नैनीताल में बर्फबारी के कारण यहां का मौसम भी ठंडा हो गया है। आज की बारिश और नैनीताल में में बर्फबारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वो दिनों में ठंड लगातार बढ़ती जायेगी। काशीपुर- तेज हवाओं के साथ देर रात से बिन मौसम हो रही बरसात ने यहां ठंड के तेवर को और तल्ख करना शुरू कर दिया है। आज सुबह से बादलों की तेज गड़गड़ाहट के बीच हो रही मूसलाधार बारिश के कारण देखते ही देखते अंधेरा छा गया। खराब मौसम के बीच अपराहन तक बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। ज्ञात हो कि पिछले 2 दिनों से मौसम के लगातार बदलते मिजाज के बीच गत रात्रि अचानक तेज गड़गड़ाहट के बीच बिजली चमकने लगी और बरसात के बीच मध्यरात्रि ओलावृष्टि भी हुई । आज सुबह से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया सुबह से हो रही हल्की बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश हुई जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। बरसात के कारण नगर की सड़कों तथा बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि के कारण जहां खेती को नुकसान होने की संभावना है वही बरसात किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। बरसात के बीच नगर की आबादी वाले इलाकों में जगह-जगह जलभराव के कारण स्थिति नारकीय हो गई। दर्जनों स्थानों पर जमा कूड़े के ढेरों से दुर्गन्ध उठने लगी तो वही चोक नाले नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गयी है।