मंदिर के सेवादार की संदिग्ध मौत
मंदिर में बंद कमरे के अन्दर मिला आग से झुलसा हुआ शव, हत्या का संदेह
रुद्रपुर। आज प्रातः रम्पुरा वार्ड 23 स्थित चैरासी घंटा मंदिर में वर्षों से सेवा कार्य में जुटे सेवादार का संदिग्ध परिस्थितियों में जली अवस्था में शव पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व आसपास के लोगों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेंकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के परिजनों ने हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। जानकारी के अनुसार चैरासी घंटा मंदिर में आज प्रातः जब कुछ लोग पहुंचे तो सेवादार का कमरा बंद था। जब लोगों ने किसी तरह कमरा खोला तो भीतर सेवादार जली हुई अवस्था में पड़ा था। शोर होने पर सेवादार 62वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र रामलाल के परिजनों सहित आसपास के लोग वहां आ पहुंचे। चन्द्रपाल की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट, रम्पुरा चैकी प्रभारी सतीश कापड़ी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों व आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। मृतक के पुत्र वेदप्रकाश ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व उनका मोहल्ले के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। इस संबंध में वाद विचाराधीन है। उसने संदेह व्यक्त किया कि विपक्षियों द्वारा रात्रि में पिता पर मिट्टी तेल उड़ेलकर उन्हें आग में झोंक दिया गया जिससे पिता की मौत हो गयी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीरक्षण किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहरी छानबीन की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर नहीं दी गयी थी।