मुकदमा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नानकमत्ता गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के दर्जनों लोगों ने मुकदमा निरस्त करने की मांग को लेकर एसएस पी कार्यालय में प्रदर्शन किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह से मुलाकात कर  उन्हें प्रार्थना पत्र सौंपा। एसएसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने कहा कि जगरूप सिंह पुत्र जसवंत सिंह गुरूद्वारा नानकमत्ता साहिब में सेवादार पद पर कार्य करता था जिसे 14मार्च को अन्य सेवादारों के साथ सेवा मुक्त कर दिया गया था। तब से वह तपेड़ा नानकमत्ता में किसी व्यवसायी के यहां कार्य कर रहा था। उसने अपने ससुर के नाम से बैंक से कर्ज लेकर ट्रैक्टर लिया था जिसकी अदायगी उसे करनी थी लेकिन उसने किसी के साथ मिलकर ट्रैक्टर बेच दिया और न ही ट्रैक्टर के पैसे अपने ससुर को दिये और न ही बैंक के कर्ज की वापसी की। 14जून को उसने  गुरूद्वारा परिसर में अपने भाई और माता जो गुरूद्वारा सहिब में सेवादार के पद पर कार्यरत हैं के साथ रहते हुए जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली जिसकी रिपोर्ट किसी के बहकावे में आकर मृतक के भाई रिछपाल सिंह ने दर्ज करा दी। बाद में वादी मुकदमा ने एस एसपी कार्यालय में शपथ पत्र दिया था कि उन्होंने बहकावे मेंआकर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव प्रीतम सिंह संधू और सचिव केहर सिंह के विरूद्ध झूठी रपट दर्ज करायी थी और वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने मांग की कि उक्त झूठा मुकदमा तत्काल निरस्त किया जाये। प्रदर्शन करने वालों में देवेंद्र सिंह, काला सिंह, सतनाम सिंह, करमजीत सिंह, गुरमीत सिंह भट्टी मंजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरदीप सिंह, पृथपाल सिंह, जसवीर सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.