अज्ञात वाहन की टक्कर से युवा अधिवक्ता की मौत

मृतक कर रहा था सिविल जज बनने की तैयारी, परिजनों में कोहराम

0

काशीपुर(उद संवाददाता)।  अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवा अधिवक्ता की देर रात दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल के समीप एक घोड़ा भी मृत पड़ा पाया गया।  माना जा रहा है कि हादसा अनियंत्रित डंपर से घटित हुआ होगा।  फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। अधिवक्ता की मौत के बाद न्यायालय और तहसील में अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक अलीगंज रोड स्थित पैराडाइस कॉलोनी निवासी विदित सक्सेना उर्फ मोनू 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय एडवोकेट विनय कुमार सक्सेना एलएलबी अन्तिम वर्ष का छात्र है।  उसने गत सोमवार को स्थानीय एक  शिक्षण संस्थान में प्रैक्टिकल दिया।  वह सिविल जज की तैयारी में था। विगत रात्रि उसने फोन कर परिजनों को बताया कि वह जरूरी कार्यवश कोतवाली में है। लेकिन काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गयी। इसी दौरान पता चला कि अलीगंज रोड पर धर्मकांटा के सामने अनियंत्रित गति से आ रहे अज्ञात डम्पर ने बाइक सवार अधिवक्ता को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं घटना स्थल के समीप एक घोड़ा भी मृत पाया गया जिसका सिर गायब था। मौके पर हर तरफ खून फैला हुआ था जिससे प्रतीत होता है कि सड़क हादसा बेहद दर्दनाक था क्योंकि मृतक ने हेलमेट भी पहन रखा था बावजूद इसके उसके सिर के पिछले भाग पर गंभीर चोटें आयी थीं और कानों से खून भी बह रहा था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की मां मंजू सक्सेना तहसील में नोटरी एडवोकेट के पद पर कार्यरत है और उसके पिता जो वरिष्ठ अधिवक्ता थे उनकी लगभग एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई सारांश सक्सेना राजस्थान के जयपुर जिले में एक कंपनी में कार्यरत है।  घटना के बाद अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.