देश में क्रिकेट का सुनहरा भविष्यःकपिल देव

क्रिकेटर कपिल ने एमेनिटी स्कूल में किया नवनिर्मित पवेलियन का शुभारम्भ

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। देश के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में जिस प्रकार से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं निश्चित रूप से उससे देश में क्रिकेट का भविष्य सुनहरा कहा जा सकता है। यह बात वर्ष 1983 के विश्वकप क्रिकेट विजेता कप्तान कपिलदेव ने आज यहां एमेनिटी पब्लिक स्कूल में नवनिर्मित कपिल देव पवेलियन का शुभारम्भ करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष राज्य की अपेक्षा देश के खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं। खिलाड़ी किसी भी राज्य का हो उसे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए। कपिलदेव ने कहा कि खिलाड़ियों में अपने आप में इतना आत्मविश्वास होना चाहिए कि वह खेल की दुनिया में स्वयं को स्थापित कर सके। उन्होंने एमेनिटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय में जिस प्रकार से तीन खेल मैदान स्थापित किये गये उससे खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेंगी और यहां से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आगे आयेंगे। उन्होंने कहा कि आज भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोली एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ रहे हैं। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के टेस्ट वन डे एवं टी-20 खेलों के रिकार्ड बनते ही टूटने के लिए हैं और उन्हें खुशी है कि देश के खिलाड़ी रिकार्डों को अपने नाम कर रहे हैं। इससे पूर्व कपिल देव ने एमेनिटी के खिलाड़ियों एवं अन्य छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी सभी को आगे आना चाहिए और इसके लिए अनुशासन को प्रमुखता से सामने रखें। उन्होंने कहा कि जब बच्चे कक्षा में पढ़ रहे हों तो उन्हें खेल की ओर ध्यान नहीं देना होगा औरजब मैदान में खेल रहे हों तो उनका ध्यान सिर्फ खेल की ओर होना चाहिए। कपिलदेव ने कहा कि यदि एकाग्रचित्त से कोई भी कार्य किया जाये तो निश्चित रूप से उसमें सफलता मिलती है। उन्होंने विद्यालय के बच्चों की खेल प्रतिभा को और निखारने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेल प्रशिक्षकों एवं गुरूजनों के साथ ही खेल मैदान से जुड़े हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए। इसी में भविष्य की सफलता छिपी है। कपिलदेव ने बच्चों के बीच जाकर उन्हें सम्बोधित किया जिससे बच्चे काफी खुश नहर आये। इससे पूर्व कपिलदेव का विद्यालय पहुंचने पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मदनलाल, विद्यालय एमडी सुभाष अरोरा, प्रधानाचार्या इंदिरा त्रिपाठी व प्रधानाचार्य रूपाली पुरी सहित कुणाल शर्मा, गुरदीप अरोरा, केवल कृष्ण बत्र आदि ने स्वागत किया। इस मौके पर सुनीता अरोरा, मीना अरोरा, चेतना अरोरा, अनीता अरोरा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.