नौ स्मैक एडिक्ट युवकों की हुई काउंसलिंग

0

हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। एसएसपी द्वारा जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत बनभूलपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर स्मैक का नशा करने वाले नौ युवकों को धर दबोचा और उनके अभिभावकों के सामने उनकी काउंसलिंग की गयी। थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस के उपनिरीक्षक संजीव व कृपाल ने साथी पुलिसकर्मियों कां. परवेज, रूप बसंत राना व मुन्ना के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अलग अलग क्षेत्रें से नौ ऐसे युवकों को पकड़ा गया जो स्मैक के नशे की हालत में थे। सभी युवकों को पकड़कर थाने लाया गया और इसकी जानकारी उनके अभिभावकों को दी गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये स्मैक एडिक्टि युवकों को गफूरबस्ती निवासी जुबैर पुत्र मो. शफी, शाहरूख पुत्र अतीक, उत्तर उजाला कालोनी निवासी फैजल पुत्र तसलीम, रफी पुत्र शकील, इंदिरानगर निवासी उमेर पुत्र यमीन, फरमान पुत्र सलीम, आवास विकास भोटियापड़ाव निवासी लिपट पुत्र जगदीश,  प्रताप पुत्र लीलाधर व लाइन नं- 12 निवासी सलीम पुत्र हनीफ के अभिभावकों को थाना परिसर बुलाया गया जहां उनके सामने काउंसलिंग की गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान सभी युवाओं को भविष्य में किसी भी तरह का नशा न करने की सख्त हिदायत दी गयी और भविष्य में नशे की हालत में पाये जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी। उन्होंने बताया कि युवकों के अभिभवावकों को भी सलाह दीगयी कि वे अपने बच्चों की बेहतर देखभाल करें और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवकों से पूछताछ के बाद कई ऐसे नाम सामने आये हैं जो क्षेत्र में युवाओं को स्मैक की आपूर्ति करते हैं उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.