प्लाट दिलाने के नाम पर लाखों रूपए ऐंठे
रुद्रपुर। प्लाट दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने लाखों रूपए ऐंठ लिये। जब पीड़ित ने अपनी धनराशि वापस मांगी तो वह धमकी देने लगे। आवास विकास निवासी दीपक विश्नोई पुत्र रामकुमार विश्नोई ने एसएसपी कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि गत दिवस उसके घर पर एक परिचित आया और उसने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ मिलकर दिनेशपुर क्षेत्र में कालोनी काट रहे हैं। उनकी बातों पर विश्वास कर उसने दो प्लाटों की बुकिंग करा दी और 32500 रूपएएक प्लाट के हिसाब से 6500 रूपए नकद जमा करा दिये और शेष 6250 रूपए प्रति प्लाट के हिसाब से 24 किश्तों में देना तय कर दिया। जब दोनों प्लाटों की किश्तें पूरी हो गयीं तो उसने रजिस्ट्री को कहा तो वे टाल मटोल करने लगे जिस पर उन्होंने 37000 रूपए नकद व तीन लाख रूपए देने के लिए समय मांगा लेकिन नीयत अवधि में 3 लाख रूपए नहीं दिये। जब वह पैसे मांगने गया तो उक्त लोग गाली गलौच करने लगे और पैसे देने से इंकार कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।