इंदिरानगर के लोग पहुंचे रेलवे मण्डल कार्यालय
हल्द्वानी। आज इन्दिरा नगर के सेकड़ो लोग पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी के साथ रेलवे मण्डल कार्यालय इज्जतनगर बरेली अपनी चौथी तारीख पर पहुंचे। आज केस संख्या 800 से 1000 तक नोटिसों की सुनवाई थी। आज रेलवे कार्यालय पहुचे लोगो को रेलवे विभाग ने पांचवी तारीख 4-12-2018 निर्धारित की। श्री सलमानी के साथ पहुचे लोगो ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर पर रेलवे विभाग के िऽलाफ जमकर अपना गुस्सा निकाला। रेलवे विभाग सभी लोगो को बार बार तारीख देने पर आक्रोश जताया। पहुचे लोगो ने रेलवे के िऽलाफ जमकर नारेबाजी की। सलमानी ने कहा कि वर्षाे से निवास कर रहे हजारो लोगो को रेलवे विभाग ने एक वर्ष पहले नोटिस दिए थे एक वर्ष से रेलवे विभाग तारीखें ही दे रहा है। उन्होंने कहा की रेलवे विभाग ने एक वर्ष पहले अपने नोटिसों मे कहा था कि जिन लोगो को नोटिस दिए जा रहे है वह लोग अपनी जमीन सम्बन्धी कागजात रेलवे मण्डल कार्यालय इज्जतनगर बरेली मे जमा करें। जिन लोगो को रेलवे ने नोटिस दिए थे वह लोग अपना जवाब और जमीन संबंधी काग जात एक वर्ष पहले जमा कर चुके हैं। सलमानी ने रेलवे के उच्चाधिकारियो से मॉग की कि वह अपने नोटिसों को निरस्त करे क्योंकि सभी लोग नोटिसों का जवाब दे चुके हैं। इस भीषण गर्मी मे बार बार चक्कर लगा कर लोग दुऽी है। लोगो मे रेलवे विभाग के प्रति गुस्सा है। इस दौरान रामवाइ, राम लाल, गुरु प्रसाद, मेवाराम, दिल शाद, आतिफ जावेद, अनस,ऽलील अहमद, शकील अहमद,हसीब अहमद, मजहर सलमानी, सुलेमान,अनीस,तालिब, रईस सलमानी,इरशाद हुसेन,हसीना,शकीला, पुष्पा साहू, केसर, तवसुम, रियाज अहमद सहित सेकड़ो लोग शामिल थे।