अव्यवस्थाओं को लेकर रोडवेजकर्मियों का प्रदर्शन

20 नवम्बर से आंदोलन की चेतावनी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डिपो की व्यवस्थाओं में तमाम कमियों के खिलाफ आज रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो परिसर में प्रदर्शन कर सहायक महाप्रबंधक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के बैनर तलेे शाखा अध्यक्ष गुरवेल सिंह व मंत्री ओमप्रकाश तिवारी की अगुवाई में रोडवेजकर्मियों ने कार्यशाला गेट पर अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। मंत्री ओमप्रकाश ने डिपो अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा डिपो में अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जो निगम एवं कर्मचारी हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से अनावश्यक बातें कहकर उन्हें हताश करने की कोशिश की जा रही है। वर्तमान में डिपो की स्थिति ठीक होने के बावजूद कर्मचारियों में अशांति का वातावरण पैदा किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि वाहन के कार्यशाला से निकलते समय ओके स्लिप दी जाये, कार वाशर सही कराया जाये, वाहनों की सफाई एवं धुलाई नियमित रूप से करायी जाये, रोडवेज डिपो में खराब पड़े हैंडपम्प, नलों को ठीक कराया जाये ताकि यात्रियों एवं डिपो में कार्यरत कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल हासिल करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े, वाहनो संचालन सही ढंग से कराया जाये, वेतन समय से व शीघ्र दिलाया जाये। कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाये एवं समस्त कर्मचारियों के साथ समरूपता अपनायी जाये। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो आगामी 20 नवम्बर सेसंगठन आंदोलनात्मक कार्रवाई को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। प्रदर्शन करने वालों राजेश यादव, मो. जमील खां, मनोज यादव,सुमित भटनागर, पवन गुप्ता, पवन कुशवाहा, जसविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, सोहनलाल गुप्ता, प्रीतम दास व धर्मपाल कम्बोज आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.