छात्र संघ ने गेट बंद कर किया प्रदर्शन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती की गिरफ्तारी के खिलाफ आज सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ तमाम छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय में सांकेितक गेट बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया और उप प्राचार्य के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती छात्रहितों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन कर रहे थे। उन्हें परिसर के निदेशक द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया। छात्रसंघ ने मामले की निष्पक्ष जांच तथा परिसर निदेशक अल्मोेड़ा को निलम्बित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो छात्रसंघ आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम तिवारी, उपााध्यक्ष शिवम कालरा, छात्र उपाध्यक्ष सोनियाभाटिया, सचिव सागर अरोरा, संयुक्त सचिव सौरभ, सूरज भैसोड़ा, विवि प्रतिनिधि अर्जुन यादव, सांस्कृतिक सचिव शुभम दास सहित हरीश कुमार, अमन कालड़ा, अमित कुमार, प्रेम विश्वास,अभाविप के रचित सिंह, राहुल गुप्ता, सौरभ राठौर सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.