हर तरफ से उठी आवाज-जस्टिस फॉर धैर्य

डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर रेडिसन प्रबन्धन पर कार्रवाई की मांग

0

रुद्रपुर। लगभग डेढ़ माह पूर्व रेडिसन होटल में हुए हादसे के शिकार बच्चे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जस्टिस फॉर धैर्य की आवाजे उठी। तमाम राजनैतिक दलों से जुड़े लोगों ने डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर बच्चे को न्याय और रेडिसन प्रबन्धन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 25 नवम्बर को नैनीताल रोड स्थित रेडिसन होटल में आयोजित एक सेमीनार में योगेश शर्मा का पुत्र धैर्य होटल की छत से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। उसका वर्तमान में गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा है। लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हैं। गत दिवस दर्जनों लोगों ने रेडिसन प्रबन्धन से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन उनकी वार्ता विफल साबित हुई। आज विधायक राजकुमार ठुकराल और पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ सहित तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने डीएम नीरज खैरवाल और एसएसपी वरिन्दर जीत सिंह से मुलाकात की और उन्हें घटना क्रम से अवगत कराया। अधिकारियों ने कहा कि लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी बच्चे की हालत में सुधार नहीं है क्योंकि अन्य राज्य के अस्पताल में भर्ती है इसीलिए उसे उत्तराखण्ड के एम्स, जोलीग्रांट या मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया जाये ताकि स्थानीय अस्पताल होने के कारण बच्चे को शासन और प्रशासन से भी मदद दिलाई जा सके। दोनों अधिकारियों ने हर सम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। लोगों का कहना है कि रेडिसन प्रबन्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। एसएसपी ने कहा कि कार्रवाई अवश्य की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय उद्योगों में संचालित सीआरएस के माध्यम से भी मदद उपलब्ध कराई जाये। डीएम और एसएसपी से मिलने वालों में शिव अरोरा, मीना शर्मा, संजय जुनेजा, सुशील गाबा, सुशील चैहान, आनन्द शर्मा, हरीश चैधरी, बीडी भट्ट, किरन बिर्क, अनिल शर्मा, अजय तिवारी, तजेन्द्र सिंह बिर्क, हरीश जल्होत्र, संजय ठुकराल, राधेश शर्मा, मोहन खेड़ा, दीपक ग्रोवर, शाह खान राजशाही, सौरभ बेहड़, अवतार सिंह, हरीश अरोरा, आशीष बजाज, लवली छाबड़ा, उमेश, जगमोहन अरोरा, सन्नी पुनयानी, बंटी कोली, राहुल तिवारी, विकास शर्मा, राज बहादुर शर्मा, राजेश शर्मा, रविन्द्र, सौरभ भट्ट, सुमित सचदेवा, सचिन रहेजा, हरीश मंहदी रत्ता, कृपाल, सूनील, अजय, विजय, रजत, सचिन गम्भीर, शिवम राय, राजेश ग्रोवर, आनन्द पाठक, भगवत, बबलू, राजेन्द्र, शाहरूख, खलील, शमीम, अमन आदि शामिल थे।
धैर्य की मदद करे सरकारःबेहड़
रूद्रपुर। पूर्व काबिना मंत्री तिलकराज बेहड़ ने उत्तराखंड एवं हरियाणा सरकार से आग्रह किया कि वह मेदांता हास्पिटल हरियाणा में उपचार के लिये भर्ती रूद्रपुर निवासी तीन वर्षीय धैर्य के उपचार के लिये शासन स्तर से आर्थिक मदद करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा नेता भी उत्तराखंड व हरियाणा की भाजपा सरकार पर इसके लिये दबाव डाले ताकि धैर्य के उपचार में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं आये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.