जइंका में अध्यापक हुए सम्मानित

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। जनता इण्टर कॉलेज को इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के आधार पर राज्य के 4 टॉप विद्यालयों में स्थान बनाने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस उपलक्ष्य में विद्यालय में सभी अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष जनता इण्टर कॉलेज को राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट परीक्षाफल के कारण 14 नवम्बर को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इण्टर बोर्ड परीक्षा में गत तीन वर्षों के परीक्षाफल के आधार पर टॉप 4 में स्थान बनाने पर देहरादून में आयोजित समारोह में दिया गया। विद्यालय प्रबन्धक पवन अग्रवाल, अध्यक्ष ओम प्रकाश अरोरा एवं कोषाध्यक्ष सुभाष खण्डेलवाल द्वारा विद्यालय के समस्त अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। प्रबन्धक पवन अग्रवाल ने इस गौरवान्वित उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त गुरूजनों एवं छात्रों को बघाई देते हुए कहा कि भविष्य में गुरूजन कर्तव्य निष्ठा से कार्य कर विद्यालय की उपलब्धियों को और ऊॅचाईयों तक पहुॅचाएंगे। ज्ञातव्य है कि विगत वर्षों में विद्यालय के परीक्षाफल में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। वर्ष 2017 में एक छात्र ने मैरिट में स्थान बनाया 37 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए। 187 छात्रों में प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 2018 में विद्यालय का हाईस्कूल इण्टरमीडिएट विज्ञान व कला वर्ग का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। 71 छात्र सम्मान सहित उत्तीर्ण हुए 217 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इस अवसर पर संजय आर्या, भूवन चन्द्र डूंगराकोटी, महेन्द्र कुमार, मनोज जौहरी, ब्रह्म स्वरूप गंगवार, अमित कपूर, विजय त्रिवेदी, पंकज कुमार,मनोज सिंह, चन्द्रवीर, हेमपन्त, देवेन्द्र रावत, अनिल कुमार, नीवन पाण्डे, विजेन्द्र, दीप पन्त, विरेन्द्र जोशी, संजीत, देवरथ वर्मा, सुरेश कुमार, भास्करानन्द, अनिल कुमार, रंजीत राम, जीतेन्द्र कुमार, रामबिलास, संजीव देवनाथ, लालबहादुर, ज्येतिरानी, तजेन्द्र सिंह, जगदीश, महेश चन्द, विमल देव, विकास शर्मा, अंशू उपाध्याय, गोविन्द सरकार, महावीर सिंह अध्यापकों को सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.