विधायक ममता राकेश को हुआ डेंगू, दून रेफर
देहरादून/रुड़की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश को डेंगू ने चपेट में ले लिया है। गत दिवस उनकी तबियत बिगड़ने पर विधायक को देहरादून स्थित सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विधायक की हालत नाजुक है।वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गई। इसके कारण स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। विधायक ममता राकेश को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सीएमआई के निदेशक डा. आरके जैन ने बताया कि बुखार होने पर विधायक ममता राकेश को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके प्लेटलेट्स कम हैं। उनका एलाइजा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। गौर हो कि रुड़की में संदिग्ध बुखार और डेंगू का कह नहीं थम रहा है। इससे क्षेत्र में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। जकि उत्तराखंड के मैदानी जिलों देहरादून, यूएसनगर, नैनीताल आदि क्षेत्रों में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन मरीजों की जान जा रही है। डेंगू व बुखार से पीड़ित मरीज निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए लोगों को बाहरी क्षेत्रोें में रेफर किया जा रहा है। कई मरीजों का उपचार देहरादून,ऋषिकेश, बरेली और मेरठ आदि के अस्पतालों में चल रहा है।