लूट के माल सहित सात बदमाश गिरफ्तार

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। भोलानाथ गार्डन निवासी अर्चित सिंघानिया से 14 नवंबर की देर सायं अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके गोदाम आर्यन ट्रेडर्स रामपुर रोड हल्द्वानी पर पान मसाला खरीदने के बहाने लूटपाट की गई। इस सनसनीखेज घटना के बाद तत्काल पुलिस व एसओजी टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त अभियुक्तों व वाहन की तलाशी के दौरान मोतीनगर बैरियर हल्द्वानी पर लूटपाट में प्रयुक्त वाहन सहित 7 अभियुक्तों को मय लूट के माल व तमंचे व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उसने पूर्व में रुद्रपुर स्थित बोल्टास कम्पनी में 6 वर्ष काम किया। कम्पनी द्वारा हटाये जाने पर उसके द्वारा हल्द्वानी में रहकर कई माह बिस्कूट, नमकीन, बीडी सिगरेट आदि बेचने का काम किया गया। उसके पश्चात किसी परिचित के माध्यम से उसकी नौकरी आर्यन ट्रेडर्स में प्रतिमाह 8000 रुपये वेतन व कमीशन के रुप में लगी। तीन-चार माह पूर्व आर्यन ट्रेडर्स द्वारा राजेंद्र कुमार को काम से हटा दिया था। उसके द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर आर्यन ट्रेडर्स के मालिक को लूटने की योजना तैयार की। उसे पता था कि शाम के समय उसके मालिक अर्चित सिंघानिया गोदाम में अकेला होते हैं। योजना के अनुसार अपने दो साथियों को गोदाम में रेकी करने के लिए भेजा और बाकी लोग बाहर इंतजार करने लगे। साथियों ने अर्चित को कब्जे में करने का प्रयास किया तथा उसका पर्स लूट लिया। हम लोग और लूट पाट कर पाते तब तक वहा पर कुछ लोग आ गये, जिससे हमें वहा से भागना पड़।ा आज हम लोग फिर से किसी और शिकार की तलाश में आ रहे थे की तभी पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्त अमबोल में थाना खागा फतेहपुर में हत्या के दो अभियोग, धोखाधड़ी व वाहन चोरी व गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू पुत्र राम आश्रम निवासी निवासी राजपुर हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, राजेन्द्र कुमार पुत्र शम्भुलाल निवासी हरदो थाना खागा जिला फतेहपुर, अमबोल पुत्र चन्द्र शेखर सिह निवासी खागा चकबबूलापुर, जिला फतेहपुर, राम अवतार पुत्र राम राखन निवासी नया पूर्वा पुर थाना खागा जिला फतेहपुर, घनश्याम पुत्र राम भवन सिंह निवासी मडीपुर कस्बा सोहन ईटगांव थाना खागा जिला फतेहपुर, कल्लू सोनकर पुत्र स्व. ननकऊ निवासी चकबबूलापुर भभुति थाना खागा जिला फतेहपुर व मो. याकूब उर्फ कल्लू पुत्र इमामुद्दीन, निवासी कस्बासोहन थाना खागा जिला फतेहपुर हैं। अभियुक्तों के पास से एक नाजायज चाकू, एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस, लूटा गया पर्स जिसमें डीएल व आधार कार्ड व पांच हजार रुपये, व वाहन बुलेरो यूपी 71 डब्ल्यू 0234 बरामद किए। पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, उप निरीक्षक दिनेश पंत, प्रीती चैकी प्रभारी हीरानगर, बलवन्त कम्बोज चैकी प्रभारी मंगलपडाव, उपनिरीक्षक दिलबर भण्डारी कोतवाली हल्द्वानी, बंशीधर जोशी, मो. अजहर, हरीश आर्या, भुवन लाल, विनोद राणा, कुंदन कठायत, जितेंद्र कुमार, अनिल गिरी रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.