देहरादून-पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू

0

देहरादून। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू हो गयी। पहली फ्लाईट से वित्त मंत्री प्रकाश पंत पिथौरागढ़ के लिए निकले। सुबह 9-30बजे हेरीटेज एविएशन के विमान ने ज्योलीग्रांट एअरपोर्ट से पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई पट्टी के लिए उड़ान भरी जहां यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया। प्रातः 10-20बजे नौ सीटर विमान पिथौरागढ़ पहुंचा। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में उड़ान योजना के तहत संचालित की जा रही यह दूसरी सेवा नेपाल व चीन सीमा से सटे क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गयी है। देहरादून से पिथौरागढ़ का किराया 1570 रूपए प्रति यात्री है। आने वाले समय में हवाई उड़ान बढ़ायी जायेंगी। प्रदेश में एअर कनेक्टिविटी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उड़ान योजना के तहत उत्तराखंड में क्षेत्रीय एअर कनेक्टिविटी का लाभ आम लोगों को मिलेगा। उन्होंने देहरादून, पिथौरागढ़ हवाई सेवा प्रारम्भ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.