सिलेंडर में भड़की आग,सूझबूझ से टला हादसा
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। आज दोपहर मोहल्ला रविंद्र नगर में दूध गर्म करने के दौरान सिलेंडर में आग भड़क उठी जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझका परिचय देते हुए जलते सिलेंडर से रेगुलेटर अलग कर उस पर मिट्ट व मोटे कपड़े डाल दिये जिससे आग बुघ गई। घटना की जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मिटटी व कपड़े से ढके सिलेंडर को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रविंद्र नगर निवासी विनय त्रिपाठी पुत्र रामेश्वर मणि सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। साप्ताहिक अवकाश होने से वह घर में मौजूद था। दोपहर उसने चूल्हे में नया सिलेंडर लगाया। जब वह दूध गर्म करने लगा तो सिलेंडर से आग निकलने लगी। जिसको देख विनय ने तुरंत रेगुलेटर बंद कर जलते सिलेंडर को मोटे कपड़े से ढक दिया। जिससे आग बुझ गई। विनय ने बताया कि उसने जब पुनः चूल्हा जलाया तो सिलेंडर से फिर आग भड़क उठी। जिस पर उसने शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और जलते सिलेंडर को रेगुलेटर से अलग कर रसोई से बाहर निकाला तथा उस पर मिट्टी व मोटे कपड़े डालने शुरू कर दिये साथ ही मामले की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पूर्व मिट्टी में दबे होने के कारण सिलेंडर की आग बुझ गई थी। दमकल कर्मियों ने भवन के तीसरी मंजिल पर पहुंचकर मिट्ट में दबे सिलेंडर को सावधानीसे बाहर निकाला और उसे सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया। दमकल कर्मियों का कहना है कि यदि लोगों ने सूझबूझ से काम नहीं किया होता हो बड़ा हादसा हो सकता था।