ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर ट्रांजिट कैंप के लोगों में आक्रोश छा गया। दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वर्ष 1971 में बंगाली व वर्मा विस्थापित परिवारों को ट्रांजिट कैंप में भरण पोषण के लिए आवासीय मकान व भूखण्ड दिये गये थे।तब से वह लोग यहां निवास करते हैं और रोजगार कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने कभी भी उन्हें परेशान नहीं किया लेकिन नगर निगम बनने के बाद ट्रांजिट कैंप बाजार क्षेत्र में सड़कों के चैड़ीकरण के नाम पर दुकानों व मकानों पर लाल निशान लगाकर भय का माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे उनमें आक्रोश है। उन्होंने कहा कि उक्त लोग गृहकर जमा करते हैं और नगर निगम उनसे राजस्व वसूलता है लेकिन अब लाल निशान लगवाकर उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैम्प क्षेत्र में निर्मित भवन व दुकान रोड की पर्याप्त चैड़ाई को छोड़कर बनाये गये हैं और इससे अधिक चैड़ाई की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह ध्वस्तीकरण की कार्रवई रोकी जाये अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगे। धरना देने वालों में मुकेश रस्तोगी,महेश चंद, खेमकरन, विक्की रस्तोगी, गोविंद कुमार, दुर्गेश, शिवा सिंह, कोमल सिंह, राजकुमार गुप्ता, राकेश, सुरेंद्र गंगवार, मुन्नालाल, पूरनलाल शर्मा, रामनाथ, प्रशांत,सपन,राजेश शर्मा,वीरेंद्र सिंह,राजबाला, मुन्नी मौर्या, लीलावती, कुसुम सहित अन्य लोग थे।