दो लोगों का शिकार करने वाला बाघ पकड़ा गया
रामनगर(उद सहयोगी)। कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में रेस्क्यू टीम ने दहशत का सबब बने हमलावर बाघ को कड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार देर शाम आिखरकार पकड़ ही लिया। फिलहाल उसे ढिकाला परिसर में ही रखा गया है। बाद में जू भेजा जाएगा या फिर रेडियो कॉलर लगाकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। ढिकाला क्षेत्र में बाघ ने पिछले साल एक कर्मचारी को हमला कर मार डाला था। इसके बाद दो माह पूर्व भी एक वनकर्मी को गश्त के दौरान हमला कर मार डाला था। बाघ के हमलावर होने से गश्त कर रहे वनकर्मी भी काफी दहशत में थे। इतना ही नहीं, बाघ के घूमने से पार्क प्रशासन को पर्यटकों पर हमले का डर भी सता रहा था। ऐसे में पार्क प्रशासन ने सोमवार से बाघ को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी थी। चार हाथियों से वनकर्मी बाघ की लोकेशन तलाश रहे थे। शुक्रवार को बाघ को पकड़ने में सफलता मिल गई। ढिकाला के तुनपानी क्षेत्र में पशु चिकित्सक दुष्यंत कुमार ने बाघ को ट्रैंकुलाइज गन से नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया। इसके बाद बाघ को पिंजरे में रखकर ढिकाला परिसर लाया गया। पार्क निदेशक राहुल ने ढिकाला पहुंचकर बाघ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। विभागीय सूत्रों की मानें तो बाघ काफी बूढ़ा हो चुका है। उसके दांत भी घिस चुके हैं। जिस वजह से वह जंगल में शिकार नहीं कर पा रहा था। पार्क निदेशक राहुल ने बताया कि शनिवार को पशु चिकित्सक व विभागीय अधिकारियों की टीम बैठक में तय करेगी कि बाघ को जू भेजा जाना है या फिर उसे जंगल में छोड़ा जाए।