वर्चुअल क्लास दूर करेगी प्रदेश में शिक्षकों की कमीः त्रिवेंद्र रावत
उत्तराखंड में वर्चुअल क्लास प्रोजेक्ट का सीएम ने किया शुभारंभ
देहरादून (उद संवाददाता)।। उत्तराखंड के 500 स्कूलों में पहली बार वर्चुअल क्लास या स्मार्ट क्लास का कांसेप्ट शुरू किया गया है। वर्चुअल क्लास प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि वर्चुअल क्लास शिक्षाकों की कमी को तो दूर करेगा ही। साथ ही विद्यार्थियों को पढ़ने का एक नया और रोचक माध्यम मिलेगा। स्मार्ट क्लास की सोच शिक्षा सचिव आर मिनाक्षी सुंदरम लेकर आए। जिस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने हामी भरी और ये प्रोजेक्ट आज से लॉच हो गया। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वर्चुअल क्लॉसरूम प्रोजेक्ट बहुत देरी से शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि इसे कई साल पहले हो जाना चाहिए था। सीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लॉस रूम शुरू होने में देरी से छात्रों को इसका नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नीतिगत निर्णय लेते हुए स्मार्ट क्लॉस रूम शुरू किया।सीएम ने कहा कि स्मार्ट क्लॉस रूम से आम जनता को भी लाभ मिले, इसपर काम किया जाना चाहिए। पहाड़ों में अशिक्षित लोगों को स्मार्ट क्लॉस से शिक्षित किया जा सकता है। साथ ही दूरदराज के क्षेत्रों और आम जनता को बेहतर ज्ञान दिया जा सकता है। इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने का है। साथ ही लोगों को निजी स्कूलों का मजबूत विकल्प लपलब्ध कराने का प्रयास भी है, जिससे लोग सस्ती शिक्षा अपने बच्चों को आसानी से उपलब्ध करा सकें। स्मार्ट क्लास को धीर-धीरे और डेवलेप किया जाएगा।