रेलवे ठोकर की आड़ में हो रहे अवैध खनन की होगी जांच

0

लालकुआं। अपर मंडल रेल प्रबंधक वीके गुप्ता ने कहा कि रेलवे की ठोकर लाइन बनाने की आड़ में किये गये अवैध खनन मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर इसमें लिप्त दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। एडीआरएम गुप्ता यहां रनिंग रूम का निरीक्षण कर रहे थे। पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के तहत यहां हल्द्वानी को जाने वाले मार्ग पर बनाई जा रही ठोकर लाइन में मिट्टðी भराई की आड़ में किए गये करोड़ों रुपए के अवैध खनन मामले की जांच रेलवे द्वारा की जा रही है या नहीं का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें समाचार पत्रें के माध्यम से उत्तफ जानकारी मिली है। रेलवे जल्द ही मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर इस प्रकरण में लिप्त स्थानीय अधिकारियों सहित तमाम पहलुओं की गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी। तथा दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने रनिंग रूम में अत्यधिक सीलन होने एवं निर्माण में गुणवत्ता की कमी होने पर नाराजगी जताई। तथा संबंधित अधिकारियों से रनिंग रिम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.