नरेश जोशी
रूद्रपुर। किच्छा मे उत्तरायणी महोत्सव के मौके पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश व विधायक राजेश शुक्ला के विच घंटों कानाफूसी होती रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तेज आवाज के बीच जब इन दो सियासी नेताओं की कानाफूसी ने सबको चैका कर रख दिया किच्छा मे उत्तरायणी पर्व के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा प्रदेश बतौर मुख्य अतिथि पहुंची थी जबकि किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया था इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि कार्यक्रम में नैनीताल से लम्बा सफर तय करके पूर्व सांसद महेंद्र पाल तो पहुंचे ही थे वहीं दूसरी ओर काशीपुर से पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी किंतु किच्छा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके पूर्व सीएम हरीश रावत का अपनी सियासी रणभूमि किच्छा के कार्यक्रम में ना आना चर्चा का विषय बना रहा वह भी तब जब पूर्व सीएम हरीश रावत किच्छा के इर्द-गिर्द ही कार्यक्रमों में देखे जा रहे हैं अपने संबोधन के शुरुआत में ही विधायक राजेश शुक्ला ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को दीदी कहते हुए उत्तराखंड की शेरनी की उपाधि दे डाली विधायक यही नहीं चूके उन्होंने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश को एक कुशल राजनेता कहते हुये उन्हें संसदीय मामलों का एक अच्छा ज्ञानी बताया शुक्ला ने कहा कि इंदिरा दीदी उत्तराखंड के नेताओं में संसदीय मामलों में सबसे उच्च कोटि का ज्ञान रखती है शुक्ला के संबोधन को दलगत राजनीति से ऊपर उठा देख नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश भी पीछे नहीं रही उन्होंने अपने संबोधन में राजेश शुक्ला को एक संघर्षशील नेता बताते हुए उनकी तारीफ की श्रीमती हृदयेश ने कहा कि राजेश शुक्ला अपनी काबिलियत के बूते लगातार दूसरी बार विधायक बने हें उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला के प्रस्ताव की तारीफ भी की उन्होंने कहा कि भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के नाम से किच्छा में पार्क लगाया जाना बहुत खुशी की बात है उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला द्वारा सरकार को भेजे गए इस प्रस्ताव की प्रशंसा की साथ ही वह यह कहने मे भी नहीं चूकी कि सरकार को यह काम पूरा करना होगा संबोधन से पूर्व जब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे तो तेज आवाज के बीच यह दोनों सियासी नेता लगातार कानाफूसी करते रहे कानाफूसी को लेकर चर्चाओं का बाजार इसलिए गरम है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश के बीच अक्सर सियासी मनमुटाव देखा जाता है हाल ही में हरीश रावत द्वारा हल्द्वानी के एक कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के निष्कासित नेता खजान पांडे कर रहे थे पांडे के ऊपर हल्द्वानी के नगर निगम चुनाव में भीतर घात का आरोप लगा था हरदा के कार्यक्रम में निष्कासित पांडे की उपस्थिति को देख सुमित हृदयेश ने कड़ा एतराज जताया था बता दें कि हरीश रावत नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दावेदार बताए जा रहे हैं साथ ही पूर्व सांसद महेंद्र पाल केसी सिंह बाबा का नाम था चर्चा में है वही विधायक राजेश शुक्ला से हरीश रावत का सियासी टकराव खुल्लम-खुल्ला है जबकि नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा का खेमा हरीश रावत से नाराज बताया जाता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post