विशाल नगर कीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। गुरु नानक देव जी के 550 वे प्रकाश पर्व के मौके पर यहां विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस गंतव्य पर पहुंच कर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन की एक झलक पाने के लिए मार्ग में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। नगर कीर्तन का दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद रही। सुबह मोहल्ला पक्काकोट स्थित बड़े गुरुद्वारे से प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा सिंह सभा के बैनर तले पंच प्यारे की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन चीमा चैराहा, रामनगर रोड, महाराणा प्रताप चैक, मेन बाजार, मोहल्ला किला होता हुआ वापस गंतव्य पर समाप्त हुआ। नगर कीर्तन में गुरु की पालकी महिला कीर्तन मंडली गतका पार्टी समेत कलात्मक ढंग से सजाई दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। उधर दूसरी ओर संत हरिदेव टेंपल ऑफ एजुकेशन गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज अकाल एकेडमी तेलीपुरा, गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल समेत दर्जनों स्कूल के छात्र छात्राओं ने नगर कीर्तन में प्रतिभाग किया। नगर कीर्तन में महिलाएं कतार बद्ध होकर जल छिड़काव के बाद झाड़ू लगाते हुए चल रही थी विशाल नगर कीर्तन में ग्रामीण जीवन से जुड़ी झांकियों के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देश की संस्कृति व परंपराओं पर आधारित झांकियों को भी शामिल किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने एमपी चैक पर नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी राजीव सेतिया डंपी रजत कुमार आशीष अरोड़ा बॉर्बी अश्वनी छाबड़ा जसपाल चîक्का भारत छाबड़ा प्रवीण सेठी अमन बाली सर्वेश बाली आदि शामिल रहे। इसी तरह महाराणा प्रताप चैक के समीप स्टाल लगाकर फलों का वितरण करते हुए उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के पदाधिकारियों ने सामने से होकर गुजर रहे विशाल नगर कीर्तन का स्वागत किया। इस मौके पर जफर मुन्ना, इलियास माहीगीर, मुस्तकीम सलमानी, मुमताज मंसूरी, डॉ. एमए राहुल आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.