बाबा जी के दर्शन को उमड़ा सैलाब

राधा स्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो पहुंचे रूद्रपुर

0

उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग घर में विशाल समागम की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। समागम में राधा स्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो जी के दर्शन और उनके प्रवचन सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब सत्संग घर में उमड़ने लगा है। समागम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। आज दोपहर डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो सत्संग घर में बनाई गयी आवासीय कोठी पर बने हैलीपैड पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद बाबा जी ने समागम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सत्संग घर में लंगर विभाग, कैंटीन, सिक्योरिटी, सेवा समिति, सूचना विभाग, बुक स्टाल, खोया पाया विभाग टैªफिक विभाग आदि का निरीक्षण कर एरिया सेकेट्री हरीश सेतिया से पूर्ण जानकारी हासिल ली। इस दौरान उन्होंने सत्संग परिसर में मौजूद लगभग 1 लाख की संगत को दर्शन भी दिये। समागम में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाली करीब तीन लाख की संगत के रहने और लंगर की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। लगभग 15 हजार सेवादारों को सेवा में लगाया गया है। जिनका नेतृत्व एरिया सेकेट्री हरेश सेतिया, अध्यक्ष राम लाल पाहवा, सदस्य दीपक गुम्बर, वरूण मदान व सूरज कालड़ा कर रहे हैं। बाहर से आने वाली संगत को डेरा स्थल में पहुंचाने के लिए रोडवेज स्टेशनन, रेलवे स्टेशन, किच्छा रामपुर रेलवे स्टेशन पर सेवादार तैनात किये गये हैं। वहां से श्रद्धालुओं को समागम तक पहुंचाने के लिए वाहनों की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। संगत को लाने ले जाने के लिए डीपीएस स्कूल, जेपीएस स्कूल, ब्लूमिंग डेल्स स्कूल सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के वाहन लगाये गये हैं। पार्किंग स्थल से पंडाल तक श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए भी छोटे वाहन लगाये गये हैं। पार्किंग के पास अंदर जाने के लिए 8 प्रवेश द्वार बनाये हैं। इन गेटों से अंदर जाने वाले को किसी भी शख्स को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। सत्संग स्थल पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। संगत को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पार्किंग व टैªफिक के लिए हजारों सेवादार सड़कों पर 24 घंटे तैनात किये गये हैं। इन्द्रा चैक, तीन पानी, किच्छा चैराहा, डीडी चैक के अलावा गदरपुर,काशीपुर और रामपुर में भी सड़कों पर सेवादार तैनात हैं। हरीश सेतिया ने बताया कि कल 12 नवम्बर को प्रातः दस बजे बाहर से आये सत्संगकर्ता बाबा जी की मौजूदगी में सत्संग करेंगे। सत्संग के बाद बाबा जी खुली जीप में सवार होकर पंडाल में बैठी लाखों की संगत को दर्शन देंगे। दर्शनों के पश्चात वह बच्चों और युवाओं के साथ संवाद करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे। 13 नवम्बर को प्रातः 10 बजे बाबा जी स्वयं प्रवचन करेंगे। सत्संग के बाद श्रद्धालुओं को नाम दान भी दिया जायेगा।
अस्थाई चिकित्सालय में निःशुल्क उपचार का प्रबंध
रूद्रपुर। राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित समागम में श्रद्धालुओं के लिए अस्थाई चिकित्सालय खोला गया है। जिसमें कई जाने माने चिकित्सक निःशुल्क सेवायें देने के लिए पहुंचे हैं। समागम में तीन दिन तक निःशुल्क चेकअप के साथ ही दवाईयां भी वितरित की जायेंगी। चिकित्सालय में मरीजों की सेवा के लिए कई सेवादार भी पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं।
समागम स्थल पर कैंटीनों में बाजार से कम कीमत पर सामान
रूद्रपुर। राधा स्वामी सत्संग घर में आयोजित विशाल समागम में खोली गयी कैंटीनों में श्रृद्धालुओं को बाजार से कम दामों पर विभिन्न खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जा रहे हैं। फलों से लेकर खाने पीने का अन्य सामान इन कैंटीनों में बाजार से 20 से 50 प्रतिशत कम दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है। समागम में पचास हजार लोगों के एक साथ लंगर की व्यवस्था

Leave A Reply

Your email address will not be published.