पेशकार की मौत का जल्द होगा खुलासा

0

काशीपुर। रूद्रपुर न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की लाश गत दिवस कुण्डा थाना क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के समीप सड़क किनारे पायी गयी थी। मृतक की आंख और गले पर काटे जाने के निशान थे जिससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ताबड़तोड़ दबिश शुरू कर दी और माना जार रहा है कि पुलिस जल्द ही पेशकार की मौत के मामले का खुलासा कर सकती है। राजस्थान के जिला धौलपुर निवासी 42वर्षीय विनोद कुमार पुत्र हररीलाल रूद्रपुर न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले आठ सालों से कुण्डा क्षेत्र के ग्राम सरबररखेड़ा में मकान बनाकर रह रहा था। उसकी पहली विवाहिता पत्नी से तीन पुत्र और एक पुत्री हैं जो अपनी दादी के साथ पैतृक गांव राजस्थान में रहते हैं। गत दिनों विनोद को जानकारी मिली कि उसके बड़े पुत्र नीरज का स्वास्थ्य खरराब है और धौलपुर से आगरा के अस्पताल ले जाया जा रहा है जिस पर वह सोमवार की रात आगरा जाने के लिए घर से निकला और अगले दिन उसकी लाश मिस्सावालां क्षेत्र में बरामद हुई। उसकी दायीं आंख फूटी हुई थी और गले में घाव के काफी निशान थे जहां से खून बह रहा था। एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि मृतक के ममेरे भाई दुरपाल सिंह की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इअस मामले ेमें कई टीमें गठित कर दी गयी हैं और ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है तथा जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.