अपराध नियंत्रण को कोतवाल ने लगाई क्लॉस
रुद्रपुर। क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे अपराधों पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए एसएसपी डा- सदानंद दाते के निर्देश पर आज कोतवाल कैलाश भट्टð ने कोतवाली परिसर में क्षेत्र के पुलिसकर्मियों की क्लास लगाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री भट्टð ने कहा कि क्षेत्र में फेरी लगाकर गुब्बारे, कपड़े, सब्जी, दूध आदि सामान बेचने वालों के साथ ही किसी भी रुप में भीऽ या दान मांगने वालों को पकड़कर उनकी फोटो ऽींची जाए और उनका नाम, पता एवं मोबाइल नंबर नोट कर सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बताए पते पर भी पूरी जांच की जाए। श्री भट्टð ने बताया की रात्रि में पुलिसकर्मी पूरी सजगता के साथ क्षेत्र में गश्त करें और जो व्यत्तिफ़ गश्त में पुलिस से सहयोग करना चाहे रात्रि 12 बजे से प्रातः 4 बजे तक उसका सहयोग लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिस पुलिसकर्मी की जहां डड्ढूटी लगाई गई है वह पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी संदिग्ध व्यत्तिफ़ के दिऽाई देने पर उसकी पूरी जांच की जाए। रात्रि में घूमने वाले वाहनों की जांच कर चालक के संदर्भ में भी पूरी जानकारी ली जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में घरों के आसपास यदि कोई गतिविधि संदिग्ध दिऽाई दे तो मोहल्ले वासियों को उठा कर उन्हें सजग किया जाए। श्री भट्टð ने कहां कि रात्रि में चेकिंग के दौरान अधिकारियों को कई पुलिसकर्मी लापरवाही बरत पर दिऽाई दिए हैं ऐसा भविष्य में नहीं होना चाहिऐ। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि अपने-अपने क्षेत्रें में रहने वाले लोगों को अपने आवास एवं प्रतिष्ठान के आगे सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान एसआई लाऽन सिंह, सिराज अहमद फारूकी, सईदुल हसन ,शेर सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे। जिसके पश्चात कोतवाल कैलाश भट्टð ने आज अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस पर पुलिसकर्मियों को साथ नशा विरोधी जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्रें में नशे के िऽलाफ कठोर कदम उठाएं और जो भी व्यत्तिफ़ नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है उसे सलाऽों के पीछे धकेलें।