शान ओ शौकत के साथ मना ईद मिलादुन्नवी
मुस्लिम समाज ने की मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ , विभिन्न मार्गों पर धूमधाम से निकला जुलूस
रूद्रपुर/काशीपुर। वारावफात के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस निकाला। मुल्क में अमन और तरक्की की दुआ के साथ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। मौलान जाहिद रजा रिजवी ने रोडवेज चैराहे और मौलाना वली मोहम्मद तथा शहर इमाम मौलाना इमामुद्दीन ने इंदिरा चैक पर तकरीर की। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आये। जुलूस-ए- मोहम्मदी में उलेमाओं ने शहर में शान्ति बनाए रखने की अपील की। खेड़ा से प्रारम्भ हुआ यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गंतव्य पर पहुंचा। इससे पूर्व शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जुलूस का स्वागत किया। संचालन मौलाना शेर मोहम्मद ने किया। इस दौरान डॉ. शाहखान राजशाही, बाबू खां, नदीम खां, सोनू खान, अकील अहमद, शकील अहमद, परवेज कुरेशी, वहीद खां सहित हजारों लोग मौजूद थे। बारावफात के जुलूस के अवसर पर आज युवा नेता लखबीर सिंह लक्खा व समाजसेवी सुशील गाबा के नेतृत्व में युवाओं नें मुस्लिम समुदाय का जोरदार स्वागत कर सामाजिक सदभावना व एकता की मिसाल पेश की। लालपुर- यहां भी बारावफात का जुलूस मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम से निकाला। जुलूस गांव के विभिन्न मार्गोें से होकर गुजरा जहां उसका स्वागत किया गया। इस मौके पर हाफिज इकबाल रजा, मो. खालिद रजा, हसीन रजा, डॉ. वासिफ रजा, इमरान, नाजिर रजा, परवेज अहमद, रियाज, शमशाद, फिरोज, आजम, इकबाल अहमद, नदीम, वाहिद, रिजवान, वसीम, अफरोज, यामीन अंसारी, नसीम सहित तमाम लोग मौजूद थे। काशीपुर- जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बाँसफोडान तथा विजयनगर नई बस्ती से निकाले गये जुलूस का नगर के दर्जनों स्थानों पर स्वागत किया गया। इस दौरान या अली या हुसैन की सदाओं से वातावरण गुंजायमान रहा। मोहल्ला बासफोड़ान से प्रातः सदर राजा शब्बीर सरपरस्ती शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन व पूर्व शहर इमाम कारी अताउर्रहमान की अगुवाई में पूरे शान ओ शौकत के साथ निकला। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस महेशपुरा रोड से होता हुआ मुरादाबाद रोड, स्टेशन रोड से चलकर महाराणा प्रताप चैक पहुंचा। उधर दूसरी ओर सदर हसीन खान के नेतृत्व में विजय नगर नई बस्ती से निकला बारावफात का जुलूस रामनगर रोड सीमा चैराहे से होता हुआ एमपी चैक पहुंचा। यहां दोनों जुलूस आपस में मिल गए। दस्तारबंदी के बाद एमपी चैक पर महानगर कांग्रेस कमेटी तथा न्यू आजाद ठेला खोखा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का खैर मकदम करते हुए जुलूस में शामिल लोगों को हलवे का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश मेहरोत्रा, युवा कांग्रेसी नेता एवं देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष आशीष अरोड़ा बॉबी, अलका पाल, जितेंद्र सरस्वती, अनिल शर्मा, अब्दुल रहीम, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हनीफ आदि मौजूद रहे। वहीं स्टेशन रोड पर भी तमाम स्थानों पर जुलूस में शामिल लोगों को चाय खाद्य सामग्री व फल आदि वितरित किए। एमपी चैक से प्रारम्भ होकर जुलूस मेन मार्केट होता हुआ मोहल्ला किला से अल्ली खां स्थित कर्बला के मैदान में समाप्त हुआ। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष शमशुद्दीन, शफीक अहमद अंसारी, शेखअब्दुल अजीज कुरेशी, मौ आरिफ खान,, इंतजार हुसैन, मंसूर अली मेफेयर, राशिद फारुखी, जफर मुन्ना, डॉ. नबी अहमद सहित तमाम लोग मौजूद थे।