सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। अयोध्या मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले से पूर्व ही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह सतर्क रहा। आज प्रातः पुलिस के आलाधिकारियों ने कोतवाली परिसर में समस्त अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें सम्पूर्ण क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में पैनी निगाह रखी जाये और जो भी व्यक्ति अराजकता फैलाने की कोशिश करे उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण क्षेत्र में धारा 144 लागू है इसलिए पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्र नहीं हो सकते साथ ही लाठी डंडा व अन्य हथियार लेकर नहीं घूम सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी भी स्थान पर भीड़ दिखायी दे तो वहां खड़े लोगों को तत्काल हटा दें। अधिकारियों ने बताया कि दूधियानगर, गड्ढा कालोनी, सीर गौटिया, खेड़ा सहित कई आवासीय कालोनियों में वहां के निवासियों को आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रेरित किया जाये। बैठक में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ हिमांशु शाह, सीओ यातायात अनुज कुमार, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएस आई भुवन चंद जोशी व अरविंद चैधरी, एलआईयू निरीक्षक रमंश चंद, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, रम्पुरा चैकी प्रभारी सतीश कापड़ी, बाजार चैकी प्रभारी होशियार सिंह सहित कई उपनिरीक्षक व पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.