धार्मिक जुलूसों को लेकर यातायात में परिवर्तन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कल 10 नवम्बर को बारावफात एवं गुरूनानक जयंती पर आयोजित होने वाले जुलूसों को लेकर नगर के मुख्य मार्गों पर यातायात में परिवर्तन किया गया है।जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि किच्छा से रूद्रपुर, काशीपुर व रामपुर को जाने वाले भारी वाहन आदित्य चैक, किच्छा से नगला तिराहा, पंतनगर, दिनेशपुर मोड़ व दिनेशपुर होते हुए रवाना होंगे जबकि छोटे वाहन इंदिरा चैक से रामपुर मार्ग की ओर जायेंगे। किच्छा से काशीपुर जाने वाले छोटे वाहन रामपुर रोड की ओर मुड़कर ब्लाक कार्यालय से होते हुए काशीपुर रोड पहुंचेंगे। आदित्य चैक किच्छा से लालपुर के बीच फैक्ट्री से निकलने वाले भारी वाहनों ंको राधा स्वामी सत्संग के पास रोका जायेगा। काशीपुर व गदरपुर से किच्छा व सितारगंज को जाने वाले भारी वाहन दिनेशपुर, दिनेशपुर मोड़, पंतनगर, नगला मोड़ होते हुए रवाना होंगे। जबकि छोटे वाहन रोडवेज बसें, अति आवश्यक व आपातकालीन सेवा वाहन व्यवस्थाओं से मुक्त रहेंगे। नैनीताल से रामपुर, किच्छा, काशीपुर जाने वाले भारी व छोटे वाहनों में काशीपुर जाने वाले वाहन दिनेशपुर मोड़ से गदरपुर होते हुए काशीपुर जायेंगे जबकि दिल्ली रामपुर जाने वाले वाहनों को दिनेशपुर मोड़, भूरारानी मार्ग होते हुए सोबती होटल के पास से डिबडिबा होते हुए बिलासपुर रोड से जोड़ा जायेगा। सिडकुल की फैक्ट्रियों से कर्मचारियों को लाने ले जाने वाली बसें प्रातः 10 से रात्रि 9बजे तक शहर में प्रवेश नहीं करेंगी एवं डीडी चैक की ओर नहीं आयेंगी। रेलवे स्टेशन से आने वाली सवारियों को लाने ले जाने वाले वाहनों को समय समय पर काशीपुर बाईपास मार्ग, अग्रसेन चैक से सिविल लाइन विशाल मेगामार्ट तिराहा होते हुए आवास विकास, श्याम टाकीज रोड होते हुए किच्छा बाईपास मार्ग पर पहुंचेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.